इस वक्त देखा जाए तो टीम इंडिया (Team India) में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद हैं, जो तीनों ही फॉर्मेट में कमाल का खेल दिखा रहे हैं. यही वजह है कि बीसीसीआई लगातार इन खिलाड़ियों को मौका दे रही है, क्योंकि उन्हें इन युवा खिलाड़ियों पर विश्वास है, जो आने वाले 10 से 15 साल तक भारत के लिए इसी तरह का प्रदर्शन कर सकते हैं. इसी को देखते हुए टीम इंडिया (Team India) के दो दिग्गज खिलाड़ी 2025 के बाद अपने संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
दरअसल टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद दोनों ने टी-20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. अगर यह दोनों खिलाड़ी वनडे फॉर्मेट से भी दूरी बना लेते हैं तो यह तय है कि केवल टेस्ट फॉर्मेट में ही यह अपना फोकस करेंगे. हालांकि, वनडे वर्ल्ड कप में भी अभी 2 साल का समय है और 2 साल का समय काफी लंबा होता है.
Team India: रोहित शर्मा
अपने फ्यूचर को ध्यान में रखते हुए रोहित शर्मा वनडे फॉर्मेट से दूरी बना सकते हैं क्योंकि इस वक्त वह 37 साल के हैं और अगले वर्ल्ड कप तक उनकी उम्र 40 साल हो जाएगी. ऐसे में वर्ल्ड कप में इस फिटनेस के साथ खेल पाना उनके लिए बिल्कुल भी संभव नहीं होगा. टी-20 से वह पहले ही संन्यास ले चुके हैं और अब शायद वह केवल टेस्ट मे हीं खेलते हुए नजर आए.
इसकी एक सबसे बड़ा बड़ी वजह यह भी है कि वनडे में भारत के पास सलामी बल्लेबाजों के ढेर सारे ऐसे विकल्प मौजूद है जो रोहित को भविष्य में रिप्लेस कर सकते है. यही वजह है कि बीसीसीआई को इस बारे में ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है.
विराट कोहली
36 वर्षीय विराट कोहली ने वनडे फॉर्मेट में अपने आप को एक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के रूप में स्थापित किया है. इसके बावजूद भी वो इस फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं. भारत को अगला वनडे वर्ल्ड कप 2027 में खेलना है जिसे देखते हुए चयनकर्ता निश्चित रूप से विराट की जगह नए खिलाड़ियों की तलाश में होगे क्योंकि उस समय तक विराट कोहली की उम्र 39 साल हो जाएगी. ऐसे में नए खिलाड़ियों को लाने के मकसद से विराट कोहली खुद ही अपने आप को साइड कर सकते हैं.
आपको बता दे कि टीम इंडिया (Team India) के लिए काफी लंबे समय तक विराट कोहली ने तीनों ही फॉर्मेट में खेल दिखाया है लेकिन अब बीसीसीआई युवा खिलाड़ियों को मौका देने के बारे में सोच रही है. कई दफा विराट कोहली मैदान पर उस तरह की लय में नजर नहीं आते हैं जिसके बाद उनकी काफी आलोचना भी की जाती है. यही वजह है इसे लेकर अहम फैसला लिया जा सकता हैं.
Read Also: बांग्लादेश टी20 सीरीज में डेब्यू करेंगे ये 3 नौजवान खिलाड़ी! IPL 2025 में उठाया हुआ है गर्दा