Rohit Sharma: भारतीय वनडे टीम में इन दिनों अजीब से हालत देखने को मिल रही हैं, जहां कुछ युवा खिलाड़ी सालों से जबरदस्त फॉर्म और टैलेंट दिखाने के बावजूद सिर्फ बेंच गर्म कर रहे हैं। ये वही क्रिकेटर हैं जो घरेलू टूर्नामेंट्स से लेकर आईपीएल और इंडिया-A के लिए लगातार रन बरसा रहे हैं, लेकिन जब बात टीम इंडिया की वनडे प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने की आती है, तो उन्हें सिर्फ इंतजार का सामना करना पड़ता है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि भारतीय टीम के अनुभवी ओपनर और वनडे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अभी तक रिटायरमेंट लेने के मूड में नहीं हैं।
ये ओपनर्स हो रहे हैं बर्बाद

यहां बात हो रही है यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन की, जिनके वनडे करियर की रफ्तार फिलहाल थम सी गई है। दोनों बल्लेबाजों ने डोमेस्टिक क्रिकेट में जिस अंदाज में प्रदर्शन किया है, उससे यह तय था कि वे जल्द ही टीम इंडिया के सीमित ओवर फॉर्मेट का अहम हिस्सा बन जाएंगे। यशस्वी जहां पावरप्ले में आक्रामक शुरुआत देने में माहिर हैं, वहीं साई सुदर्शन तकनीकी रूप से बेहद मजबूत और लंबे इनिंग्स खेलने वाले बल्लेबाज हैं। मगर निकट भविष्य में उन्हें वनडे में मौका मिलना मुश्किल नजर आ रहा है।
क्रिकेट से जुड़ी अन्य खबरें यहाँ पढ़ें
Rohit Sharma लेंगे संन्यास!
वर्ल्ड कप 2023 के बाद यह उम्मीद जताई जा रही थी कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वनडे क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं और टीम को धीरे-धीरे युवा खिलाड़ियों के हवाले कर देंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भी रिटायरमेंट से पल्ला झाड़ लिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीरीज में भी वे बतौर ओपनर खेलते हुए नजर आएँगे और बोर्ड भी अनुभव को प्राथमिकता देता नजर आ रहा है। इसका सीधा नुकसान इन उभरते हुए खिलाड़ियों को हो रहा है, जो सिर्फ नेट्स और बेंच तक सीमित रह गए हैं।
ऐसे रहे हैं आंकड़ें
अगर जल्द ही चयनकर्ता भविष्य की सोच के साथ टीम का पुनर्निर्माण शुरू नहीं करते, तो भारतीय क्रिकेट कई होनहार सितारों को खो सकता है। यशस्वी जायसवाल के लिस्ट A करियर की बात करें तो उन्होंने 33 मैचों में 52.62 की शानदार औसत से 1526 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, साई सुदर्शन ने 28 लिस्ट A मैचों में 60.69 की औसत से 1396 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 7 फिफ्टी शामिल हैं। ये आंकड़े इस बात का साफ सबूत हैं कि ये दोनों बल्लेबाज टीम इंडिया के भविष्य हो सकते हैं बस जरूरत है तो मौका मिलने की।