Cricketers : क्रिकेट जगत के कई स्टार खिलाड़ी कई बार मैदान पर अपने शानदार प्रदर्शन के चलते चर्चा में बनें रहते है तो कईअपने निजी जीवन को लेकर चर्चा में रहते है. आज हम आपको ऐसे ही 3 प्रसिद्ध क्रिकेटरों (Cricketers) के बारें में बताने वाले है, जिन्होंने अपने लाजवाब खेल से पूरी दुनियां में अपनी पहचान बनाई, वहीं अपने निजी जीवन को लेकर भी चर्चा में बनें रहें। इन खिलाड़ियों में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान का नाम भी शामिल है.
1 – शाकिब अल हसन

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने अपने बेहतरीन बल्लेबाज़ी एवं गेंदबाज़ी से विश्वभर में अपने फैंस बनाएं हैं. धाकड़ खिलाड़ी उन क्रिकेटरों (Cricketers) में शामिल है जिनका निजी जीवन भी चर्चा का विषय रहा है, दिग्गज खिलाड़ी ने साल 2012 में उम्मे अहमद शिशिर से शादी किया था. इन दोनों की जोड़ी फैंस खूब पसंद करते है. हालांकि मीडिया में शाकिब के दूसरे रिलेशनशिप की खबरें रही लेकिन उसकी पुष्टि नहीं हो सकी.
2-शोएब अख्तर
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज़ शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) अपनी तेज गेंदबाज़ी की वजह से पूरे विश्व में प्रसिद्ध रहें। पूर्व तेज गेंदबाज़ का नाम भी उन क्रिकेटरों (Cricketers) में आता है, जिनका एक से अधिक रिलेशनशिप की खबरें थी. स्टार खिलाड़ी ने 2014 में रुबाब खान के साथ शादी रचाई थी. ये दो बेटे और एक बेटी के माता-पिता है. रुबाब खान से शादी के बाद भी मीडिया में शोएब अख्तर के दूसरे रिश्तों की खबर रही है, हालांकि पूर्व तेज गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने इन खबरों की कभी पुष्टि नहीं की है.
यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या की टेस्ट टीम में धमाकेदार वापसी! चोटिल खिलाड़ी की जगह इंग्लैंड के लिए भरेंगे उड़ान
3- मोहम्मद अज़हरुद्दीन
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) ने अपने कमाल की बल्लेबाज़ी ने पुरे क्रिकेट जगत में अपने नाम का डंका बजाया है. पूर्व क्रिकेटर अपने बेहतरीन बल्लेबाज़ी के साथ-साथ निजी जीवन को लेकर भी चर्चा में रहें है. दरअसल दिग्गज बल्लेबाज़ की पहली शादी 1987 में नौरीन के साथ हुई थी. इसके बाद इन्होने बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री संगीता बिजलानी के साथ 1996 में दूसरी शादी रचाई, हालांकि इनकी दूसरी शादी भी नहीं चली और दोनों अलग हो गए. बाद में इनकी एक मॉडल के साथ रिलेशनशिप की अफवाहे थीं लेकिन कभी इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी.
क्रिकेटरों (Cricketers) से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे