भारतीय टीम के घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं जिन्होंने बेहद कम समय में ही अपने नाम का डंका पूरी दुनिया में पीटा. विदेशी सरजमीं पर उन्होंने बड़े से बड़े कारनामे किए. लेकिन पिछले साल सितंबर से चोटिल होने के बाद से वो टीम इंडिया में वापसी नहीं कर सके हैं. इसी के चलते कई बड़े टूर्नामेंट से भी उन्हें बाहर होना पड़ा. अभी तक उनका ऐसा कोई विकल्प भी भारतीय टीम को नहीं मिला जो उनकी कमी को पूरा कर सके.
अभी तक बीसीसीआई की ओर से भी इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी साझा नहीं की गई है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) कब तक वापसी करेंगे. उन्होंने प्रैक्टिस तो शुरू कर दी है. लेकिन सालभर होने को है उन्होंने एक भी मैच नहीं खेला है. ऐसे में सीधा किसी बड़े टूर्नामेंट में मौका देना बीसीआई के लिए रिस्की हो सकता है. लेकिन ऐसे 3 गेंदबाज हैं जो उनकी जगह वर्ल्ड कप 2023 में ले सकते हैं. आइये एक नजर डालते हैं इन तीन गेंदबाजों पर.
मोहसिन खान
इस लिस्ट में हम बात करेंगे मोहसिन खान (Mohsin Khan) की. यूं तो टीम इंडिया के पास उन गेंदबाजों की बेहद कमी है जो बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करते हैं. लेकिन, टीम इंडिया के पास ये प्रतिभा भी मौजूद है. IPL में अपनी गेंद से लोहा मनवा चुके मोहसिन खान एक यूनिक टैलेंट हैं. जो तकरीबन 150 Kmph की रफ्तार से गेंद फेंकने के साथ ही उसे स्विंग कराने की काबिलियत रखते हैं. वो बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करते हैं.
कई बार उनमें टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज जहीर खान की झलक देखने को मिली है. उन्होंने बीते आईपीएल 2023 में लखनऊ की ओर से 16 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे. जो एक तेज गेंदबाज के लिए एक बड़ी कामयाबी है. ऐसे में सेलेक्टर्स उन्हें जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह खुद को साबित करने का मौका दे सकते हैं.