Indian Players: क्रिकेट के मैदान पर दमदार प्रदर्शन करने वाले टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी सिर्फ बल्ले और गेंद से ही नहीं, बल्कि अपने डांस (Dance) मूव्स से भी फैंस का दिल जीत लेते हैं। टीम इंडिया के तीन ऐसे क्रिकेटर्स (Indian Players) रहे हैं, जो मैदान के साथ-साथ डांस फ्लोर पर भी कमाल दिखाते हैं।
इन तीन खिलाड़ियों में से दो खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) 2025 में भारतीय टीम का हिस्सा हैं, जिनके डांस मूव्स सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं।
मैदान पर आक्रामक, डांस फ्लोर पर जबरदस्त
हम डांस (Dance) के शौकिन टीम इंडिया के जिन तीन खिलाड़ियों (Indian Players) की बात कर रहे हैं उनमें एस.श्रीसंत, भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े सुपरस्टार विराट कोहली और श्रेयस अय्यर हैं, इन तीनों में से श्रीसंत क्रिकेट छोड़ चुके हैं, जबकि कोहली और अय्यर चैंपियंस ट्रॉफी में खेल रहे हैं।
विराट कोहली (Virat Kohli) टीम इंडिया के जितने शानदार बल्लेबाज हैं, उतने ही जबरदस्त डांसर भी हैं। मैदान पर उनकी एनर्जी का जलवा हर कोई देखता है, लेकिन डांस (Dance) फ्लोर पर भी उनका जोश कम नहीं होता। कई मौकों पर कोहली को मैदान पर ही डांस करते देखा गया है।
टीम इंडिया (Team India) के सुपर स्टार विराट कोहली का डांस (Indian Players), चाहे आईपीएल की जीत का जश्न हो या फिर टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में मस्ती का माहौल हमेशा चर्चा में रहा है। खासकर युवराज सिंह की शादी और आईपीएल पार्टियों में उनका डांस वायरल हो चुका है।
यह भी पढ़ें-17 साल के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी को मिली IPL में खेलने की मंजूरी, इस टीम के लिए मचाएगा धमाल
Team India के स्टार के साथ Dance में भी मास्टर
टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर क्रिकेट के साथ-साथ डांस (Dance) में भी माहिर हैं। उनकी स्टाइलिश बैटिंग की तरह उनके डांस मूव्स भी कमाल के होते हैं। अय्यर को कई बार सोशल मीडिया पर अपने शानदार डांसिंग स्किल्स दिखाते हुए देखा गया है।
इंडियन प्लेयर श्रेयस अय्यर (Indian Players) अक्सर अपने डांस (Dance) वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हैं, जिसे फैंस खूब पसंद करते हैं। उनकी फ्लेक्सिबिलिटी और एनर्जी उन्हें टीम इंडिया (Team India) के स्टार के साथ डांस फ्लोर पर भी सुपरस्टार बनाती है।
मैदान पर भी दिखता है इनका डांसिंग टच!
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज कोहली और अय्यर सिर्फ पार्टीज में ही नहीं, बल्कि मैदान पर भी अपने डांस (Dance) स्किल्स दिखा चुके हैं। विकेट गिरने के बाद कोहली का एनर्जेटिक सेलिब्रेशन हो या फिर अय्यर का मैच के दौरान डांस मूव्स, ये दोनों हमेशा फैंस को एंटरटेन करते रहते हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में ये दोनों खिलाड़ी (Indian Players) टीम इंडिया के लिए अपनी बल्लेबाजी से तो धमाल मचा ही रहे हैं, लेकिन मौका मिलने पर इनसे डांस (Dance) का जलवा भी देखने को मिल सकता है!