गुजरात टाइटनस और कोलकता नाईट राइडर्स के बीच खेले गए आईपीएल 2023 (IPL) के रोमांचक मुकाबले को कोई भी फैन भुला नहीं सकता है जहाँ हमने आईपीएल (IPL) के इतिहास के सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक मुकाबला देखा था। कोलकाता नाईट राइडर्स को वो मुकाबला जीतने के लिए अंतिम 5 गेंदों में 28 रनों की जरुरत थी और बल्लेबाज़ी कर रहे रिंकू सिंह ने करिश्मा करके दिखा दिया।
उन्होंने यश दयाल को अंतिम ओवर में लगातार 5 छक्के जड़ कर ये मुकाबला जिताया है और इतिहास रच दिया था। सभी लोग उनकी काफी तारीफ कर रहे है वही वो ही एक मात्र ख़िलाड़ी नही है जिन्होंने आईपीएल (IPL) के एक ओवर में 5 छक्के जड़े हो। इस आर्टिकल में हम उन 3 खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे।
1. रविन्द्र जडेजा

इस लिस्ट में पहला नाम रविन्द्र जडेजा का है जो अभी चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा है। उन्होंने ये कारनामा आईपीएल (IPL) 2021 में किया था जब उन्होंने रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के खिलाफ एक ही ओवर में 5 छक्के ज्याध् दिए थे। उन्होंने हर्षल पटेल को पारी के अंतिम ओवर में 5 छक्के मारे थे और उन्होंने उस ओवर में कुल 37 रन बटोरे थे। उनके इस तूफानी पारी के कारण चेन्नई को काफी फायदा हुआ था।