IPL 2025 : आईपीएल 2025 (IPL 2025) की नीलामी में इस बार जमकर बोली लगाई गई जहां खिलाड़ियों को उम्मीद से भी ज्यादा पैसे मिले. कुछ खिलाड़ी तो ऐसे रहे जिन पर टीम के मालिकों ने इतनी ज्यादा पैसों की बरसात कर दी कि अब उनके खराब प्रदर्शन ने टीम को सदमे में डाल दिया है. इसके बाद माना जा रहा है कि यह खिलाड़ी आईपीएल में केवल पैसों के लिए खेल रहे हैं क्योंकि अभी तक खेले गए एक भी मैंचो में इन खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन सामने नहीं आया है
जिसके लिए फ्रेंचाइजी ने इन्हें शामिल किया है. यही वजह है कि इन्हें करोड़ों रुपए में अपने टीम में शामिल करके फ्रेंचाइजी बुरी तरह पछता रही है. उनके खराब प्रदर्शन में उनके फैंस को भी काफी निराश किया है.
IPL 2025: ऋषभ पंत
जब आईपीएल की नीलामी में ऋषभ पंत को 27 करोड रुपए में खरीदा गया तो इसकी काफी ज्यादा चर्चा हुई लेकिन अभी तक वह इस तरह का प्रदर्शन बिल्कुल भी नहीं दिखा पाए हैं, जिसकी उम्मीद की गई थी। दो मैच में अब तक यह खिलाड़ी केवल 15 ही रन बना सके हैं, जिस वजह से हर तरफ उनकी आलोचना हो रही है. लखनऊ की टीम दो अंक लेकर अभी अंक तालिका में तीसरे नंबर पर जरूर है लेकिन इस खिलाड़ी को अपनी आईपीएल सैलरी के साथ न्याय करना होगा वरना उनकी टीम प्लेऑफ से बाहर हो सकती है।
वेंकटेश अय्यर
डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रहे वेंकटेश ईयर पर इस बार टीम ने 23 करोड रुपए से भी ज्यादा की रकम खर्च की लेकिन उनके खराब प्रदर्शन ने हर किसी को हैरान कर दिया. अभी तक इस खिलाड़ी के बल्लेबाजी में दम नजर नहीं आया है. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अभी तक आईपीएल 2025 (IPL 2025) के तीन मैचों की दो पारियों में केवल 9 ही रन बनाए हैं जिस कारण 23 करोड़़ी यह खिलाड़ी अब टीम से ड्रॉप होने के लिए तैयार है जिन्हें लेकर टीम यह फैसला ले सकती हैं.
रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस को अपनी कप्तानी में पांच बार आईपीएल का खिताब जीताने वाले रोहित शर्मा काफी लंबे समय से खराब फार्म से जूझ रहे हैं. पिछले कुछ सीजन से उनके बल्लेबाजी पर भी सवाल उठने लगे हैं जिनका बल्ला पूरी तरह खामोश रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ वह खाता भी नहीं खोल पाए और गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्होंने केवल 8 रन बनाया.
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रोहित के पास बल्लेबाजी करने का मौका था लेकिन वह केवल 13 रन ही बनाते नजर आए, जहां इस खिलाड़ी के लगातार विफल होने के कारण आईपीएल 2025 (IPL 2025) में मुंबई इंडियंस को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जिन्हें मुंबई इंडियंस द्वारा 16.30 करोड़ रुपए में रिटेन करना फ्रेंचाइजी को काफी ज्यादा महंगा पड़ता नजर आ रहा है.
Read Also: एक गलती दिग्गज खिलाड़ी पर पड़ी भारी, BCCI ने IPL 2025 से बाहर फेंका दूध में पड़ी मक्खी की तरह