Team India: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला रविवार यानी की 6 मई 2023 को खेला गया। इस मुकाबसे में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को 209 रनों से करारी शिक्सत दी। जिसके बाद से भारतीय टीम की पूरे देश में कड़ी आलोचना हो रही है। बता दें कि यह लगातार दूसरा मौका है जब भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचकर भी ICC के खिताब को जीत नहीं पाई है। लिहाजा, ऐसे में टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों पर सवाल खड़े होने लगे है। चलिए तो जानते है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में मिली हार के असली दोषी कौन से खिलाड़ी हैं….
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा (Rohit sharma)की कप्तानी में लोगों को उम्मीद थी कि भारतीय टीम (Team India) इस फाइनल मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करेगी। लेकिन रोहित के सभी फैसले इस मुकाबले में गलत साबित हुए। भारतीय कप्तान आस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी में भी कुछ खास योगदान नहीं दे पाए। साथ ही हिटमैन का टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला भी उन्हीं पर भारी पड़ा। इस के अलावा टीम इंडिया का खिलाड़ियों को सेलेक्शन भी भारत की हार का सबसे बड़ा कारण रहा है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में मिली हार के बाद रोहित शर्मा की काफी आलोचना हो रही है।