शुभमन गिल
भारतीय टीम (Team India) के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल से भारतीय फैंस को इस फाइनल में बेहद उम्मीद थी। हालांकि वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बुरी तरह फ्लॉप रहे। दरअसल आईपीएल 2023 में अपने शानदार प्रदर्शन से WTC फाइनल में अपनी जगह बनाने वाले युवा खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई दोनों पारियों में निराश किया। पहली पारी में उन्होंने ऐसी गेंद को जाने दिया जो उनके स्टंप से जाकर टकरा गई। वहीं दूसरी पारी में गलत शॉट खेलकर वह वह अपना विकेट गंवा बैठे। ऐसे में फैंस को इस टूर्नामेंट में इस बल्लेबाज से काफी उम्मीद थी लेकिन गैर जिम्मेदार तरीके से आउट होकर शुभमन गिल सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए।