These 3 Players Are The Biggest Culprits Of Team India'S Defeat In The Wtc Final
These 3 players are the biggest culprits of Team India's defeat in the WTC final

चेतेश्वर पुजारा

भारतीय टीम (Team India) जब इंग्लैंड में फाइनल मुकाबला खेलने पहुंची थी तब सबसे ज्यादा लोगों को चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar pujara)से उम्मीद थी। इस खिलाड़ी ने काउंटी क्रिकेट के पिछले तीन मुकाबले में शानदार शतक लगाया था और उनके इसी फॉर्म को देखकर लोगों को उम्मीद थी कि यह खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेगा। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में यह खिलाड़ी छोटे प्रारूप की तरह शॉट खेल कर आउट हुआ और दोनों पारियों में उनका शॉट सिलेक्शन अच्छा नहीं था। चेतेश्वर पुजारा के इसी खराब शॉट को देखकर लोगों का यह मानना है कि इस बड़े खिलाड़ी ने अच्छे तरीके से अपनी भूमिका को नहीं निभाया जिसकी वजह से ही भारतीय टीम को इस बड़े मुकाबले में हर का मुंह देखना पड़ा।

यह भी पढ़ें: VIDEO: जब अश्विन ने इंग्लैंड की धरती पर किया था तांडव, गोरों को उन्हीं की सरजमीं पर किया था चारों खाने चित