These-3-Players-Have-Already-Secured-Their-Place-In-T20-Coach-Gambhir-Wont-Drop-Them-Even-If-He-Wants-To

Players: भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब जीता और इसके साथ ही कुछ खिलाड़ियों ने खुद को भविष्य के लिए पक्की दावेदारी में खड़ा कर दिया है। खासकर तीन नाम ऐसे हैं जिन्होंने अपने प्रदर्शन से साबित कर दिया है कि उन्हें बाहर करना अब किसी भी हालत में आसान नहीं होगा। तो आइए जानते है कौन है वो तीन खिलाड़ी (Players) जिन्हें चाह कर भी बाहर नहीं कर पाएंगे हेड कोच गौतम गंभीर…..

टी 20 में अपनी जगह पक्की कर चुके है ये 3 Player

Player
Player

1. अभिषेक शर्मा

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का है। इस खिलाड़ी (Players) ने एशिया कप में विस्फोटक बल्लेबाजी कर सबको प्रभावित किया। तेज शुरुआत देने में वह पूरी तरह सफल रहे और बड़े-बड़े गेंदबाजों पर बेखौफ खेल दिखाया। उनका स्ट्राइक रेट टी20 क्रिकेट के हिसाब से शानदार रहा, साथ ही टीम को पॉवरप्ले में बढ़त दिलाने का बड़ा काम उन्होंने किया। युवा होने के बावजूद मैच का दबाव झेलने की उनकी क्षमता ने चयनकर्ताओं को भी प्रभावित किया है।

यह भी पढ़ें: जब बॉलीवुड हसीनाओं पर लट्टू हुए पाकिस्तानी क्रिकेटर, शोएब अख्तर-वसीम अकरम तक का लिस्ट में है नाम शामिल

2. तिलक वर्मा

तिलक वर्मा (Players) ने भारतीय मिडिल ऑर्डर की समस्या काफी हद तक हल कर दी है। मुश्किल हालात में क्रीज पर टिककर खेलना और तेज रफ्तार से रन बनाना, दोनों ही भूमिकाओं को उन्होंने बखूबी निभाया। एशिया कप के कई मुकाबलों में उन्होंने पारी को संभाला और अंत तक टीम को जीत की राह दिखाई। उनकी परिपक्वता और शॉट चयन ने उन्हें बाकी युवाओं से अलग बना दिया है।

3. कुलदीप यादव

स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव (Players) इस समय टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद हथियार बन चुके हैं। एशिया कप में उन्होंने मध्य ओवरों में लगातार विकेट लेकर विरोधी टीमों की कमर तोड़ दी। उनकी गुगली और फ्लाइटेड गेंदों को पढ़ना बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं रहा। कुलदीप की सबसे बड़ी खासियत है कि वह किसी भी सतह पर खुद को ढाल लेते हैं। इसी वजह से टी20 विश्व कप 2026 के लिए उनका नाम लगभग तय माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें: एशिया कप में मिली हार से बौखलाए बाबर आजम, हारिस रऊफ पर लगाए गंभीर आरोप

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...