These 3 Players Of England Cricket Team Will Retire After World Cup 2023

England Cricket Team: इंग्लैंड के लिए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) किसी बुरे सपने की तरह गुजरा है। डिफेंडिंग चैंपियंस ने अब तक खेले अपने 8 में से केवल 2 मैच जीते हैं, जबकि 6 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वर्ल्ड कप 2023 के ग्रुप स्टेज में उन्हें अपना आखिरी मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है।

इस वर्ल्ड कप के साथ ही इंग्लैंड (England Cricket Team) में क्रिकेट का एक दौर भी खत्म हो सकता है, क्योंकि टीम के तीन बड़े खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2023 के बाद एकदिवसीय क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। इन तीनों खिलाड़ियों ने भूतकाल में इंग्लैंड (England Cricket Team) क्रिकेट की सफलता में बड़ा योगदान दिया है। आइये आपको बताते हैं कि ये खिलाड़ी कौन हैं?

England Cricket Team के ये खिलाड़ी लेंगे सन्यांस

England Cricket Team
England Cricket Team

इंग्लैंड (England Cricket Team) के धाकड़ सलामी बल्लेबाज डेविड मलान ने शुक्रवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वर्ल्ड कप के बाद सन्यांस लेने का हिंट दिया। उन्होंने अपनी बढ़ती उम्र का हवाला देते एकदिसवीय क्रिकेट को अलविदा कहने की बात की।

सिर्फ मलान ही नहीं बेन स्टोक्स और मोईन अली भी वर्ल्ड कप के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। स्टोक्स ने अगस्त महीने में ही वर्ल्ड कप 2023 के लिए वनडे क्रिकेट से अपना सन्यांस वापस लिया था। ऐसे में इस टूर्नामेंट के खत्म होते ही वे हमेशा के लिए सन्यांस ले सकते हैं। वहीं, मोईन अली भी टेस्ट क्रिकेट के बाद अब वनडे प्रारूप को अलविदा कह सकते हैं।

यह भी पढ़ें: नीदरलैंड को प्लेट पर जीत रखकर दे रहे राहुल द्रविड़, रोहित-कोहली और बुमराह बाहर, इन 3 नए खिलाड़ियों की एंट्री

ऐसा रहा है इन तीनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन

Ben Stokes
Ben Stokes

इन तीनों इंग्लिश (England Cricket Team) खिलाड़ियों के वर्ल्ड कप 2023 के प्रदर्शन की बात करें, तो डेविड मलान इंग्लैंड के लिए इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 9 मुकाबलों में 44.88 की औसत से 404 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं।

वहीं, बेन स्टोक्स तो टूर्नामेंट में सिर्फ दो मैच खेलने को मिले। इस दोनों में उन्होंने बल्ले से अच्छा काम किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 64 और नीदरलैंड के खिलाफ 108 रन की शतकीय पारी खेली। वहीं, मोईन अली भी उम्मीद मुताबिक प्रदर्शन नहीं दिखा पाए। उनके बल्ले से 5 मुकाबलों में एक भी अर्धशतकीय पारी नहीं निकली, जबकि केवल नीदरलैंड के खिलाफ वे 3 विकेट निकालने में सफल रहे। इसके अलावा अन्य मैचों में वे एक भी विकेट नहीं झटका पाए।

यह भी पढ़ें: फैंस को मिली बड़ी खुशखबरी, बतौर कप्तान इस सीरीज से मैन में वापसी करेंगे ऋषभ पंत, सौरव गांगुली ने किया खुलासादा

"