These-3-Players-Of-Team-India-Are-Also-Going-To-Play-Asian-Games

Asian Games 2023: भारतीय टीम (Team India) पहली बार एशियन गेम्स में हिस्सा लेने जा रही है। जो कि चीन के हांगझोउ में 23 सितंबर 2023 से शुरू होने वाला है। इसके लिए बीसीसीआई द्वारा टीम इंडिया (Team India) का ऐलान भी कर दिया गया है। उस टीम में ऋतुराज गायकवाड को भारतीय टीम (Team India) का कप्तान बनाया गया है। जो कि चेन्नई सुपर किंग्स में एमएस धोनी के नेतृत्व में खेलते हैं। वहीं सलामी बल्लेबाज के तौर पर यशस्वी जयसवाल को भी मौका दिया गया है। अब एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) को लेकर एक बहुत ही बड़ी अपडेट सामने आया है।

टीम इंडिया के कोच ने भेजा सीनियर खिलाड़ी पीएम को पत्र

Asian Games 2023
Asian Games 2023

आपको बताते चलें कि एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) के लिए टीम इंडिया (Team India) की क्रिकेट टीम का तो ऐलान कर दिया गया है, लेकिन अभी तक इसके लिए हॉकी टीम का ऐलान नहीं हुआ है और उसी को लेकर अब नया अपडेट भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि एशियन गेम्स में फुटबॉल प्रतियोगिता के ही कुछ नियम भारतीय टीम की राह की राड़ा बन रहे थे। इसके संबंध में अब फुटबॉल टीम के कोच इगोर स्टिमक ने खेल मंत्रालय को एक भावुक पत्र लिखा है।

यह पत्र उन्होंने भारत के पीएम मोदी और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को भी पत्र भेजकर अपील की गई है। वहीं इस पत्र पर खेल मंत्रालय द्वारा एक्शन लेने की भी खबरें सामने आई है, उस परिस्थिति में भारत की फुटबॉल टीम को आगामी एशियन गेम्स 2023 में हिस्सा लेने की अनुमति मिलती दिख रही है। वहीं खेल मंत्रालय की हरी झंडी के बाद अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) इस इवेंट के लिए सीनियर टीम को भेज सकता है।

कौनसे 3 खिलाड़ी जाएंगे चीन

Footboll Team India
Footboll Team India

गौरतलब है कि इस मामले की पूरी जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने मीडिया संस्थान पीटीआई से बताया कि, मौजूदा नेशनल फुटबॉल टीम में करीब सात अंडर-23 खिलाड़ी हैं और खेल मंत्रालय से मंजूरी मिलने की परिस्थिति में बड़ी उम्र के केवल तीन ही खिलाड़ियों को अनुमति दी जाने वाली है। यानी कि उस स्थिति में टीम इंडिया (Team India) कप्तान सुनीस छेत्री, गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू और घातक डिफेंडर संदेश झिंगन एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) के लिए जा सकते हैं। फिलहाल अभी इसको लेकर कोई खेल मंत्रालय अथवा AIFF की कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, जिसका इंतजार अभी भी है।

 

इसे भी पढ़ें:- ब्रेकिंग : ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह समेत 5 इंजर्ड खिलाड़ियों पर BCCI ने दिया बड़ा अपडेट, इस टूर्नामेंट में होगी वापसी 

रोहित शर्मा से गहरे संबंध की वजह से बचा हुआ है इस खिलाड़ी का करियर, नहीं तो अब तक हो गई होती छुट्टी