भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच खेली गई तीन मैचों की T20 सीरीज का हाल ही में अंत हुआ। सीरीज को भारतीय टीम (Team India) ने 2-0 से अपने नाम किया है। जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में आयरलैंड की धरती पर उतरी टीम इंडिया (Team India) के लिए यह बहुत बड़ी अचीवमेंट भी हैं। भारत के तमाम खिलाड़ियों ने बहुत संघर्ष किया और सीरीज की ट्रॉफी अपने नाम की, लेकिन इस बीच तीन खिलाड़ी ऐसे भी रहे जो पूरी सीरीज में पानी पिलाते हुए दिखाई दिए। इन तीनों में से किसी को भी टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया।
03.) शाहबाज अहमद

भारत और आयरलैंड की इस T20 सीरीज में मेवात हरियाणा से बिलॉन्ग करने वाले शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) टीम इंडिया (Team India) में एक अरसे बाद वापसी कर रहे थे। उन्होंने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच 2022 के दिसंबर महीने में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच खेला था। उसके बाद इस सीरीज में उनकी वापसी हुई, लेकिन जसप्रीत बुमराह ने उन्हें प्लेइंग 11 में एक भी बार शामिल नहीं किया। हालांकि तीसरा टी20 मैच बारिश के कारण रद्द हो गया, संभावना यह जताई जा रही थी कि इस खिलाड़ी को उस मैच में शायद टीम में जगह मिल सकती थी।