Team India: मौजूदा समय में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेंकोविक के तलाक की खबरें आ रही है। हालांकि अभी तक हार्दिक पांड्या और नताशा में से किसी ने भी इस खबर की पुष्टि नहीं की हैं। ऐसे में फैंस के बीच कुछ ऐसे भारतीय खिलाड़ियों की चर्चा होने लगी है,जिन्होंने अपनी पत्नियों से तलाक ले लिया था। आगे हम आपको टीम इंडिया (Team India) के ऐसे ही 3 दिग्गज क्रिकेटरों के बारे में बताने वाले है,जिन्होंने अपने पत्नी से तलाक ले लिया था।
1. शिखर धवन

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) उन खिलाड़ियों में से आते है,जिन्होंने अपनी पत्नी से तलाक लिया है। शिखर धवन ने अपने से 10 साल बड़ी आयशा मुखर्जी से साल 2012 में शादी रचाई थी। दोनों एक – दूसरे के साथ काफी खुश दिखाई देते थे लेकिन धीरे – धीरे दोनों में दूरी बढ़ने लगी और 2021 में दोनों अलग हो गए। शिखर धवन की यह पहली शादी थी,जबकि आयशा की शिखर के साथ दूसरी शादी थी।
2. दिनेश कार्तिक

भारतीय टीम (Team India) के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने हाल ही में आईपीएल 2024 से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बाहर होने के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद से वह चर्चा का विषय बने हुए है। आपको जानकारी के लिए बता दें दिनेश कार्तिक ने भी अपनी पहली पत्नी निकिता से तलाक ले लिया था। दिनेश और निकिता ने साल 2007 में शादी रचाई थी लेकिन बाद में निकिता को भारतीय क्रिकेटर मुरली विजय से प्यार हुआ।
जिसके चलते 2012 में उन्होंने दिनेश कार्तिक और निकिता बंजारा ने एक – दूसरे से तलाक ले लिया।
दिनेश कार्तिक से तलाक के बाद निकिता बंजारा ने मुरली विजय से शादी रचा ली थी,जबकि दिनेश कार्तिक ने 2015 में भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी दीपिका पल्लिकल से शादी की।
3. मोहम्मद अजहरुद्दीन

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammed Azharuddin) भी उन्हीं खिलाड़ियों में से एक है,जिन्होंने अपनी पत्नी के साथ शादी के बाद तलाक हो गया था। हालांकि इनकी एक शादी नहीं बल्कि दो शादियां टूट चुकी है। दिग्गज मोहम्मद अजहरुद्दीन की पहली शादी साल 1986 में नौरिन के साथ हुई थी फिर 1996 में अजहरुद्दीन ने उन्हें तलाक देकर बॉलीवुड अभिनेत्री संगीता बिजलानी के साथ शादी रचाई हालांकि 14 साल के बाद 2010 में इनका संगीता बिजलानी के साथ भी तलाक हो गया।