भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज के क्रिकेट टीम (IND vs WI) के साथ तीन मैचों की ओडीआई सीरीज खेल रही है। जिसका दूसरा मैच कल देर रात यानी 29 जुलाई 2023 को खेला गया था। उस मैच में टीम इंडिया (Team India) के 6 विकेट से बेहद शर्मनाक हार हुई। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन बनाए और ऑल आउट हो गई। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाकर यह मैच अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया (Team India) की हार के पीछे कई मुख्य कारण है। लेकिन, इस आर्टिकल में हम बात करेंगे केवल तीन प्रमुख कारणों के बारे में तो आइए जानते हैं:-
03.) संजू सैमसन

आपको बताते चलें कि तकरीबन 8 महीनों बाद टीम इंडिया (Team India) में वापसी कर रहे संजू सैमसन (Sanju Samson) भी भारतीय टीम की हार का एक प्रमुख कारण रहे। उन्होंने इस मैच में सबसे सुपर फ्लॉप प्रदर्शन किया और 19 गेंदों का सामना करते हुए, केवल 9 रन बनाकर आउट हो गए। इस दौरान उनके बल्ले से एक भी बाउंड्री तक नहीं देखने को मिली। उनके इस खराब प्रदर्शन के कारण फैंस भी सोशल मीडिया पर उन्हें गालियां दे रहे हैं और इस हार का कट्टर जिम्मेदार भी करार दे रहे हैं।