These 3 Players Were Punished Before The T20 World Cup
These 3 players were punished before the T20 World Cup

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया ने हाल ही दक्षिण अफ्रीका (South Africa) दौरा किया था, जहां दोनों देशों की टी20 सीरीज 1 – 1 की बराबरी पर खत्म हुई। वहीं, वनडे श्रृंखला में भारत ने 2 – 1 से जीत हासिल की, जबकि दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी 1 – 1 से ड्रॉ रही।

इसी दौरान दुनिया के अलग छोर पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी। दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी, जिसमें पाकिस्तान को 0 – 3 से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। इस बेज्जती के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल आ गया है, जिसका शिकार उनका कोचिंग स्टाफ हुआ है।

पाकिस्तानी क्रिकेट में फिर आया भूचाल

Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team

पाकिस्तान क्रिकेट पिछले काफी समय से अस्थिर है। इसी क्रम में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मिली शर्मनाक हार से आग में घी का काम किया है, जिसके बाद विदेशी कोच मिकी आर्थर, ग्रांट ब्रैडबर्न और एंड्रयू पुटिक से पीसीबी ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं। बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि पीसीबी अध्यक्ष जका अशरफ और मुख्य परिचालन अधिकारी सलमान नसीर तीनों के साथ अंतिम समझौते पर बातचीत कर उन्हें उनके पद से मुक्त करेंगे। गौरतलब है कि इसी साल जून में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) खेला जाना है। ऐसे में इस समय कोचिंग स्टाफ में बदलाव करना टीम के लिए नुकसानदायक हो सकता है।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोचिंग स्टाफ के ये तीनों ही सदस्य अन्य टीमों के साथ अपने ऑफर भी स्वीकार कर चुके हैं। मिकी पहले से ही डर्बीशर के साथ। वहीं, ब्रैडबर्न भी इंग्लिश काउंटी टीम ग्लेमोर्गन के मुख्य कोच बनेंगे, जबकि पुटिक को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के साथ जुड़ने का निर्णय किया है।

यह भी पढ़ें :पार्टी करने के लिए लिया था टीम इंडिया से आराम, अब अजीत अगरकर ने दिखाई औकात और अफगानिस्तान सीरीज से किया बाहर

तीनों को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी भेजना चाहती थी PCB

Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team

पीसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया को जानकरी देते हुए बताया कि एशिया कप और विश्व कप के दौरान पाकिस्तान टीम प्रबंधन का हिस्सा रहे मिकी आर्थर, ग्रांट ब्रैडबर्न और एंड्रयू पुटिक ने भारत से लाहौर लौटने के बाद छुट्टियां लेने का फैसला किया। इसके बाद उन्हें सूचित किया गया कि अब राष्ट्रीय टीम के साथ उनकी सेवाओं की आवश्यकता नहीं है और वे राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में काम करेंगे, क्योंकि बोर्ड ने मोहम्मद हफीज को पाकिस्तान टीम का निदेशक और नया कोच नियुक्त किया है।

पीसीबी अधिकारी ने आगे बताया कि बॉर्ड को बाद पता चला कि इन तीनों के अनुबंध में ऐसा कोई नियम नहीं था, जिससे उन्हें एनसीए में स्थायी रूप से काम करने के लिए मजबूर किया जा सके। उन्होंने केवल पाकिस्तान टीम के साथ काम करने के लिए अनुबंध किया था। ऐसे में उन्हें उनके अनुबंध से मुक्त करने का निर्णय लिया गया।

यह भी पढ़ें : “ये फिर लंका लगवाएगा”, रोहित शर्मा को T20 टीम में देखते ही भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर जमकर निकाला गुस्सा

"