These-3-Players-Who-Flopped-In-Ipl-2025-Will-Be-Out-Of-Team-India

IPL 2025: मौजूदा समय में खेले जा रहे आईपीएल 2025 (IPL 2025) में भारत के एक से बढ़कर एक युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ी अपना कमाल दिखाते नजर आ रहे हैं, पर कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने प्रदर्शन से काफी ज्यादा निराश किया है, जिनसे इस तरह की उम्मीद बिल्कुल भी नहीं की गई थी.

ऐसे में माना जा रहा है कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) में फ्लॉप होने के कारण इन खिलाड़ी को भारी खामियाजा भुगतना पड़ेगा और हो सकता है कि आने वाले समय में इन्हे टीम इंडिया से भी बाहर किया जा सकता है जिसे गौतम गंभीर भी अब टीम में नहीं रखना चाहेंगे.

IPL 2025: रवि बिश्नोई

Ipl 2025

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने इस युवा खिलाड़ी को जिस तरह की स्पिन गेंदबाजी के लिए टीम में शामिल किया है, अभी तक वह वैसा कमाल नहीं दिखा पाए हैं. तीन मैच खेलते हुए इस सीजन इस खिलाड़ी ने केवल तीन ही विकेट हासिल किए हैं जिन्होंने बल्लेबाजों को जमकर रन लुटाए हैं.

यही वजह है कि आईपीएल में खराब परफॉर्मेंस दिखाने के बाद यह तय है कि आने वाले समय में टीम इंडिया से इनका पत्ता कट सकता है.

अभिषेक शर्मा

Ipl 2025

पिछले सीजन इस खिलाड़ी ने जिस तरह की कमाल के बल्लेबाजी की है, आईपीएल 2025 (IPL 2025) में वह उस तरह के लय में नजर नहीं आ रहे है. इस सीजन खेले गए चार मैचो में अभिषेक शर्मा बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं.

जिन्होंने केवल 33 रन बनाए हैं जिससे समझा जा सकता है कि यह खिलाड़ी मैदान पर रन बनाने में कितना ज्यादा संघर्ष कर रहा है और आने वाले समय में टीम इंडिया से भी उनके नाम काटे जा सकते हैं. पिछले सीजन 500 के करीब रन बनाने वाला यह खिलाड़ी इस वक्त बुरी तरह जूझ रहा है.

नीतीश कुमार रेड्डी

Ipl 2025

जितने कम समय में इस खिलाड़ी ने अपनी धुआंधार पारी से सुर्खियां बटोरने का काम किया है, अब वह उतनी ही ज्यादा तेजी से फ्लॉप हो रहे हैं. पिछले साल सनराइजर्स हैदराबाद के लिए जबरदस्त खेल दिखाने वाले नीतीश रेड्डी इस सीजन बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं, जहां टीम ने उन्हें रिटेन करके गलती कर दी.

अभी तक खेले गए चार मैच में इस खिलाड़ी ने केवल 21 रन बनाए हैं, जहां माना जा रहा है कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) में फ्लॉप होने के बाद टीम इंडिया से भी इन्हें ड्रॉप किया जा सकता है.

Read Also: क्रिकेट का मैदान छोड़ BJP में शामिल हुआ RCB का खिलाड़ी, अब मोदी-शाह के साथ राजनीति में मचाएगा धमाल