भारत और वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीम (IND vs WI) के बीच खेले गए ओडीआई सीरीज के तीसरे और आखिरी एकदिवसीय मैच में टीम इंडिया ने 200 रनों से बेहतरीन जीत दर्ज की है। जीत में कई खिलाड़ियों का काफी ज्यादा योगदान रहा। जिनमें से कुछ खिलाड़ियों की चर्चा अभी भी सोशल मीडिया और क्रिकेट के गलियारों में हो रही है। वहीं फैंस उन्हें विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के दौरान टीम इंडिया (Team India) में शामिल करने की भी मांग करने लगे हैं। बीसीसीआई भी अब इस पर विचार करने वाली है। तो आइए जानते हैं वह तीन खिलाड़ी कौन हैं, जिन्हें विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए चुन लिया गया है।
03.) कुलदीप यादव
टीम इंडिया के स्टार स्पिनर बनते जा रहे हैं कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने इस पूरी सीरीज में बहुत प्रभावित किया है। उन्होंने इस ओडीआई सीरीज के पहले मैच में जहां 4 कैरीबियन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। उस मैच में उन्होंने केवल 3 ओवर में दो मैडम निकालकर चार विकेट लिए। इसके बाद दूसरे ओडीआई मैच में भी कुलदीप यादव का प्रदर्शन काफी आकर्षक रहा है, उन्होंने 8 ओवर में 1 विकेट हासिल किया और अब तीसरे मैच में कुलदीप यादव ने 8 ओवर में 2 विकेट लिए हैं। इसी के साथ उन्होंने पूरी सीरीज में कुल 7 विकेट अपने नाम किया है। यह कारण उसको विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में टीम में जगह बनाने के लिए काफी है।