Team India: भारतीय टी20 टीम अब युवाओं की टीम बन चुकी है। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों का जलवा अब इस कदर बढ़ चुका है कि कई दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी की संभावना लगभग खत्म हो गई है। आइए जानते हैं ऐसे 3 भारतीय क्रिकेटर्स के बारे में, जो कभी टीम इंडिया (Team India) की शान थे, लेकिन अब शायद ही दोबारा कभी टी20 इंटरनेशनल में नजर आएं, तो आइए आपको बताते हैं कौन हैं वो 3 खिलाड़ी-
T20 सीरीज में कभी नहीं दिखेंगे ये 3 खिलाड़ी

1. युजवेंद्र चहल
भारतीय क्रिकेट टीम के लोग स्पिनर युजवेंद्र चहल कभी, टीम इंडिया (Team India) के टी20 फॉर्मेट का एक महत्वपूर्व हिस्सा थे, लेकिन अब लंबे समय से वह भारत की टीम से बाहर चल रहे है। 80 टी20 मैचों में 96 विकेट लेने के बावजूद, उन्हें लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2023 से उन्होंने भारत के लिए एक भी मैच नहीं खेला है। हालांकि, वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन इस दौरान उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। अब ऐसे में चहल के लिए टीम इंडिया के दरवाजे हमेशा के लिए बंद होते नजर आ रहे है।
यह भी पढ़ें: लॉर्ड्स टेस्ट से पहले गुजरात टाइटंस के स्पिनर को आया इंग्लैंड से बुलावा, टीम में करेंगे सरप्राइज एंट्री
2. मनीष पांडे
मनीष पांडे पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी थे जिन्होंने आईपीएल में सेंचुरी लगाई थी। टी20 में उनका अनुभव और स्टाइल टीम इंडिया (Team India) के लिए कभी बड़ी पूंजी थी। लेकिन लगातार खराब फॉर्म और युवा मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ों के प्रदर्शन ने उन्हें टीम से बाहर कर दिया। अब शायद ही उन्हें टी20 फॉर्मेट में खेलने का मौका मिले। आपको बता दे, मनीष ने भारत के लिए कुल 39 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 709 रन बनाए हैं।
3. भुवनेश्वर कुमार
स्विंग के बादशाह माने जाने वाले भुवनेश्वर कुमार कभी भारतीय गेंदबाज़ी की रीढ़ की हड्डी माने जाते थे। शुरुआती ओवरों में उनकी स्विंग से बल्लेबाज़ परेशान हो जाते थे। लेकिन बार-बार की इंजरी और धीमी रफ्तार ने उनके करियर को प्रभावित कर दिया। अब टीम इंडिया (Team India) के पास अर्शदीप, सिराज और बुमराह जैसे तेज़ गेंदबाज़ हैं, जिससे भुवी की वापसी लगभग नामुमकिन लगती है।