टीम इंडिया (Team India) का आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। बुधवार को रोहित एंड कंपनी ने टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में कीवी टीम को पटखनी देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब उनका सामना दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से 19 नवंबर को होगा।
हालांकि, वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद भी फैंस के क्रिकेट के रोमांच पर ब्रेक नहीं लगेगा। भारतीय टीम (Team India) का आगामी काफी महीनों तक लगातार क्रिकेट खेलना है। वर्ल्ड कप के ठीक बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मुकाबलों की घरेलू टी20 सीरीज खेलनी है और इसके लिए चयनकर्ता कुछ नए खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान टीम के अंदर आया भूचाल, बाबर आजम ने कप्तानी छोड़ी, बड़ी वजह का हुआ खुलासा
युवा खिलाड़ियों को मिलेगा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौका

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के साथ ही अगले साल अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड की तैयारियों का भी आगाज हो जाएगा। ऐसे में अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति इस मेगा टूर्नामेंट से पहले सभी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आजमाने की कोशिश करेगी।
हाल में संपन्न हुए सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी 2023 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2023) में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने वाले कुछ खिलाड़ियों को भी कंगारुओं के खिलाफ नीली जर्सी (Team India) पहनने का मौका मिल सकता है। रियान पराग, सुयश शर्मा और अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन इस प्रतिष्ठित घरेलू टूर्नामेंट में शानदार रहा था। ऐसे में उन्हे मौका मिलने की काफी ज्यादा संभावना है।
ऐसा रहा है इन तीनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन

रियान पराग ने असम की ओर से खेलते हुए काफी बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने 10 मैचों में 85 की औसत और 182.79 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 510 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 7 अर्धशतकीय पारियां निकली। वे टूर्नामेंट के टॉप रन स्कोरर भी रहे। रियान के अलावा पंजाब के अभिषेक शर्मा के लिए भी सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी का यह सीजन काफी अच्छा रहा।
अभिषेक ने 10 मैचों में 48.50 की औसत और 192.46 के स्ट्राइक रेट से 485 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 3 अर्धशतक निकले। अभिषेक टूर्नामेंट के दूसरे टॉप रन स्कोरर रहे। साथ ही इस सीजन युवा स्पिनर सुयश शर्मा ने भी काफी प्रभावित किया है। उन्होंने दिल्ली के लिए 7 मैचों में 4.64 की किफायती इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 18 विकेट झटके।
यह भी पढ़ें: ‘चहल भाई गृहस्थी बचाओ…’, धनश्री के सामने श्रेयस अय्यर ने जड़ा तूफानी शतक, तो फैंस ने जमकर काटी मौज