These 3 Players Will Go To Play Asia Cup Because Of Coach Gambhir'S Kindness
Asia Cup

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की टीम इंडिया में कई चौंकाने वाले चयन देखने को मिले हैं। क्रिकेट फैंस के बीच सबसे बड़ी चर्चा उन तीन खिलाड़ियों की है जिन्हें कोच गौतम गंभीर के भरोसे पर टीम में जगह मिली। माना जा रहा है कि अगर गंभीर का सहारा न होता, तो शायद ये खिलाड़ी गली की टी20 लीग में भी खेलने के योग्य नहीं हैं। आइये आपको बताते हैं कि कौन हैं ये खिलाड़ी और फैंस ऐसा क्यों कह रहे हैं।

इन तीन खिलाड़ियों की हो रही है बात

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

1. रिंकू सिंह

रिंकू सिंह को आईपीएल 2023 में उनके विस्फोटक फिनिशिंग शॉट्स के कारण टीम इंडिया में जगह मिली थी। शुरुआत में उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा, लेकिन पिछले कुछ महीनों से उनका बल्ला खामोश है। रिंकू को एशिया कप (Asia Cup 2025) स्क्वॉड में शामिल करने पर भी क्रिकेट पंडितों ने सवाल खड़े किए हैं। उनका मानना है कि हालिया फॉर्म को देखते हुए रिंकू की जगह किसी इन-फॉर्म खिलाड़ी को मौका मिलना चाहिए था, लेकिन गंभीर का भरोसा ही है जिसकी वजह से वे अभी भी स्क्वॉड का हिस्सा हैं।

क्रिकेट से जुड़ी अन्य खबरें यहाँ पढ़ें

2. हर्षित राणा

हर्षित राणा घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में भले ही उभरते हुए तेज़ गेंदबाज़ रहे हों, लेकिन इंटरनेशनल स्तर पर उनका अनुभव कुछ ज्यादा नहीं है। कई सीनियर खिलाड़ियों के रहते हुए भी उन्हें एशिया कप (Asia Cup 2025) टीम में शामिल करना चयनकर्ताओं का बड़ा दांव माना जा रहा है। ये दांव तभी संभव हुआ क्योंकि कोच गंभीर उन्हें केकेआर के दिनों से जानते हैं और उनकी गेंदबाज़ी पर भरोसा करते हैं। वरना इंटरनेशनल स्तर पर अभी हर्षित को मौका मिलना मुश्किल ही था।

3. शुभमन गिल

शुभमन गिल वनडे और टेस्ट में टीम इंडिया के भरोसेमंद बल्लेबाज़ हैं, लेकिन टी20I फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। कई पूर्व क्रिकेटरों ने तक कहा कि एशिया कप (Asia Cup 2025) जैसे अहम टूर्नामेंट में उनकी जगह यशस्वी जायसवाल को मौका मिलना चाहिए था। लेकिन गंभीर के समर्थन और मैनेजमेंट की जिद के चलते गिल को टीम में शामिल किया गया। अब उन पर दबाव दोगुना बढ़ गया है कि वे खुद को साबित करें।

बहरहाल ये तीनों ही खिलाड़ी एशिया कप 2025 में हिस्सा लेने यूएई जाएंगे और सभी भारतीय फैंस उम्मीद करेंगे कि ये वहां अच्छा प्रदर्शन दिखाकर नीली जर्सी वाली टीम को चैंपियन का खिताब जिताएंगे।

यह भी पढ़ें: सुरेश रैना ने बताया, विराट कोहली और रोहित शर्मा को अभी क्यों नहीं लेना चाहिए संन्यास

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...