These-3-Players-Will-Only-Travel-Abroad-For-The-Champions-Trophy

Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए भारतीय टीम की स्क्वाड का ऐलान हो गया है। टीम इंडिया की टीम के ऐलान के बाद अब सबकी निगाहें रोहित शर्मा की टीम की फाइनल 11 पर टिकी हुई हैं। यहां किसे मौका मिलेगा। यहां वो चार खिलाड़ी कौन होंगे, जो बेंच गर्म करते नजर आएंगे। तो चलिए इसका जवाब देते हैं…

Champions Trophy में बेंच में बैठेंगे ये 3 खिलाड़ी

Champions Trophy
Champions Trophy

आगामी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 लगभग तय मानी जा रही है। बल्लेबाजी में पहले पांच खिलाड़ी शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल होंगे। उसके बाद ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या के साथ रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल में से कोई एक खिलाड़ी जगह बनाएगा। स्पिनर के तौर पर वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव को खिलाया जाएगा।

उसके बाद तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी पहली पसंद होंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और अर्शदीप सिंह बेंच पर ही बैठे रह जाएंगे।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में हुए नज़रअंदाज, तो इन 2 खिलाड़ियों ने छोड़ा भारत, अमेरिका टीम में हुए शामिल

टी20 वर्ल्ड कप में दिलाई थी जीत

Champions Trophy
Champions Trophy

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की प्लेइंग इलेवन से युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल बाहर हो सकते है। उनके अलावा ऋषभ पंत, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह भी इस पूरी सीरीज में बाहर बैठ सकते है। ये तीनों ही खिलाड़ी भारत के मैच विनर खिलाड़ी हैं। इन तीनों ने ही भारत को टी20 वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। इन तीनों का दमदार प्रदर्शन भारत के लिए काफी अहम साबित हुआ था।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

Champions Trophy
Champions Trophy

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफ़ी में अगर इस वीर को अगरकर-रोहित देते मौक़ा, तो हार हाल में भारत की होती जीत