Team India: भारत और पाकिस्तान की टीम जब भी क्रिकेट के मैदान में आमने सामने होती है तब रोमांच कि सीमा अपने चरम पर होती है। इस मुकाबले में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों पर भरपूर दवाब होता है। हालांकि आईसीसी के टूर्नामेंट में भारत का पलड़ा पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा भारी रहा है। भारतीय टीम (Team India) के बल्लेबाज हमेशा ही पाकिस्तानी गेंदबाज के ऊपर भारी पड़ते नजर आए हैं। आज हम आपको भारत के 3 ऐसे बल्लेबाज का नाम बताने जा रहे हैं जिन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
सचिन तेंदुलकर
विश्व क्रिकेट में भगवान के नाम से पहचाने जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का बल्ला पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा बोलता है। पाकिस्तान की तेज गति वाले गेंदबाज भी सचिन को गेंदबाजी करने से डरते थे। सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान के खिलाफ 69 मुकाबले खेले हैं। 69 मुकाबलों की 67 पारियों में सचिन तेंदुलकर ने 2526 रन बनाए है। सचिन तेंदुलकर का इस दौरान उच्चतम स्कोर 144 रनों का रहा है। सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी के सभी लोग कायल थे। अक्सर सचिन तेंदुलकर बड़े मुकाबलों में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारियां खेलते थे। सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान के खिलाफ 16 अर्धशतक और 5 शतक लगाए है।