Team India: दक्षिण अफ्रीका और भारत (Team India) के बीच केपटाउन में खेला गया दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार को महज दो दिन के भीतर खत्म हो गया। रोहित एंड कंपनी ने मेजबानों को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। हालांकि, पहले टेस्ट में भारत को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी। सेंचुरियन में खेले गए मुकाबले को प्रोटियाज टीम ने एक पारी और 32 रन से अपने नाम किया था।
इस तरह भारत (Team India) और दक्षिण अफ्रीका के बीच यह श्रृंखला 1 – 1 की बराबरी पर खत्म हुई और भारतीय फैंस का दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने का इंतजार और लंबा हो गया है। वहीं, टीम इंडिया के 3 दिग्गज खिलाड़ियों के लिए यह उनका आखिरी दक्षिण अफ्रीका दौरा रहा।
इन तीन दिग्गजों ने खेल दक्षिण अफ्रीका में अपना आखिरी टेस्ट

कैपटाउन टेस्ट टीम इंडिया के 3 दिग्गज खिलाड़ियों के लिए दक्षिण अफ्रीका में उनके करियर का आखिरी टेस्ट मैच था। ये तीन खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा हैं। दरअसल, भारत (Team India) को दक्षिण अफ्रीका में अपनी अगली टेस्ट सीरीज साल 2027 में खेलनी है और तब तक इन दिग्गज खिलाड़ियों की उम्र काफी ज्यादा हो जाएगी। विराट कोहली और रविंद्र जडेजा अभी 35 साल के हैं, जबकि रोहित शर्मा 36 साल हैं। ऐसे में इन तीनों दिग्गजों का 2027 तक टेस्ट क्रिकेट खेलना काफी मुश्किल नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें: एमएस धोनी के सालों पुराने दोस्त ने ही उन्हें लगाया 15 करोड़ का चूना, रांची में दर्ज करवाया केस, तो सामने आया काला सच
दक्षिण अफ्रीका में ऐसा रहा है इनका प्रदर्शन

दक्षिण अफ्रीका में इन तीनों खिलाड़ियों के टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन की बात करें, तो विराट कोहली ने अब तक प्रोटियाज टीम की सरजमीं पर 9 मुकाबलों में 49.50 की बेहतरीन औसत से 891 रन बनाए हैं। इस दौरान किंग कोहली ने 2 शतक और 4 अर्धशतक जड़े हैं।
दक्षिण अफ्रीका में रोहित शर्मा के टेस्ट प्रदर्शन पर नजर डालें, तो वह ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। हिटमैन ने 6 टेस्ट मैचों में 16.63 की औसत से केवल 183 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से एक भी अर्धशतकीय पारी निकली है।
गौरतलब है कि रविंद्र जडेजा ने दक्षिण अफ्रीका में केवल 2 टेस्ट मैच खेले हैं, जो उनके लिए ज्यादा अच्छे नहीं रहे। जड्डू ने 2 मैचों की 3 पारियों में केवल 8 रन बनाए हैं। वहीं, गेंदबाजी के दौरान 6 विकेट हासिल किए हैं।
यह भी पढ़ें: गंभीर के चेले ने रणजी में मचाया कोहराम, 13 गेंद पर ठोका अर्धशतक, अब मिलेगी अफगानिस्तान सीरीज में एंट्री