These-3-Wicketkeepers-Will-Replace-Unfit-Kl-Rahul-In-World-Cup-2023

World Cup 2023: हाल ही में चयनकर्ताओं ने एशिया कप 2023 के लिए 17 सदस्यीय भारतीय स्क्वाड का ऐलान किया था। अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति ने श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह को लम्बे समय के बड़ा वनडे टीम में जगह दी है। हालांकि, कुछ फैंस चयनित स्क्वाड से संतुष्ट नहीं हैं और वे बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट की योजनाओं पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

दरअसल, एशिया कप 2023 के लिए स्क्वाड का ऐलान करते हुए अजीत अगरकर ने बताया कि केएल राहुल को एनसीए में रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया से गुजरने के दौरान एक ताजा चोट लगी है, जिसके चलते वे टूर्नामेंट के कुछ शुरुआती मुकाबलों को मिस कर सकते हैं। लेकिन अगर राहुल फिर भी फिट नहीं हो पाते हैं, तो उस स्थिति से निपटने के लिए बैकअप विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में संजू सैमसन भी टीम के साथ श्रीलंका जाएंगे।

केएल राहुल एशिया कप 2023 में नहीं खेलते हैं, तो संजू सैमसन उनको रिप्लेस करेंगे, लेकिन अगर राहुल वर्ल्ड कप से पहले भी फिट नहीं हुए, तो उन्हें कौन रिप्लेस करेगा? आज हमारे इस खास आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के नाम बताएंगे, जो वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में केएल राहुल को रिप्लेस करने के प्रबल दावेदार हैं।

1. संजू सैमसन

Sanju Samson
Sanju Samson

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में केएल को रिप्लेस करने के प्रबल दावेदार हैं। उन्हें एशिया कप में भी उनका बैक अप चुना गया है, तो इसकी पूरी संभावना है कि वर्ल्ड कप में भी संजू ही केएल का विकल्प बन जाएं। हालांकि, इसके लिए संजू सैमसन को मौकों को भुनाना होगा।

आयरलैंड दौरे पर संजू सैमसन का प्रदर्शन अच्छा रहा था। उन्होंने दो पारियों में क्रमशः 1* और 40 रन बनाए। ऐसे में अगर एशिया कप 2023 में मौका मिलता है, तो उन्हें कुछ बड़ी पारियां खेलनी होंगी। दाएं हाथ के बल्लेबाज के वनडे प्रारूप में प्रदर्शन की बात करें, तो अब तक 13 ओडीआई में 55.71 की औसत और 104.00 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने 390 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं।