Young Lady Bosses: भारत के बिज़नेस वर्ल्ड में जब भी पावरफुल और सक्सेसफुल बिज़नेसवुमन का नाम लिया जाता है, तो नीता अंबानी (Nita Ambani) का ज़िक्र सबसे पहले होता है। लेकिन अब नई जेनरेशन की कुछ यंग लेडी बॉसेस भी बिज़नेस जगत में अपना परचम लहरा रही हैं।
इनमें से कई तो अपनी मेहनत और इनोवेटिव आइडियाज़ से नीता अंबानी जैसी हस्तियों को भी टक्कर देती नजर आ रही हैं। तो आइए जानते है इन तीन यंग लेडी बॉसेस के बारे में……
नीता अंबानी को मात देती है ये 3 Young Lady Bosses

1. काव्या मारन
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम काव्या मारन (Kavya Maran) का है, सन ग्रुप के चेयरमैन कलानिधि मारन की बेटी काव्या मारन आज युवाओं की प्रेरणा बन चुकी हैं। वह आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की को-ओनर हैं और मैचों के दौरान उनकी मौजूदगी हमेशा चर्चा में रहती है।
काव्या (Young Lady Bosses) ने न केवल क्रिकेट मैनेजमेंट बल्कि मीडिया और एंटरटेनमेंट सेक्टर में भी खुद को साबित किया है। उन्होंने कम उम्र में ही यह साबित कर दिया कि सफल महिला उद्यमी बनने के लिए पैशन और विज़न कितना जरूरी है।
यह भी पढ़ें: अपनी इस हीरोइन की छोटी ड्रेस देख भड़क गए थे सलमान खान, कंबल से करवा दी थी टांगे कवर
2. इशा अंबानी
इस लिस्ट (Young Lady Bosses) में नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) का नाम भी शामिल है। आपको बता दें, इशा अंबानी रिलायंस ग्रुप की नई सोच का चेहरा बन चुकी हैं। उन्होंने Jio, AJIO और JioMart जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स को सफलता की ऊंचाई तक पहुंचाया है।
इशा अंबानी सिर्फ एक बिज़नेसवुमन ही नहीं बल्कि लाखों युवाओं के लिए रोल मॉडल हैं, जिन्होंने यह साबित किया कि नई सोच और डिजिटल स्ट्रैटेजी से बिज़नेस की दुनिया बदली जा सकती है।
3. अनन्या बिड़ला
कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी अनन्या बिड़ला (Ananya Birla) ने महज 17 साल की उम्र में Svatantra Microfinance शुरू किया। उनकी कंपनी (Young Lady Bosses) ग्रामीण महिलाओं को छोटे-बड़े बिज़नेस के लिए लोन और फाइनेंशियल सपोर्ट देती है।
यह वेंचर आज हजारों महिलाओं की जिंदगी बदल रहा है। अनन्या ने यह दिखा दिया कि एक यंग लेडी बॉस भी समाज में बड़ा बदलाव ला सकती है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली का 3 पैरों वाला स्ट्रीट डॉग बना VIP, रोज रेस्टोरेंट से आता है तंदूरी चिकन और बिरयानी, वजह जान होगी हैरानी