03.) आशीष नेहरा
टीम इंडिया (Team India) के एक ओर तेज गेंदबाज आशीष नेहरा (Ashish Nehra) की हालत हुई जहीर खान के जैसी ही हो गई है। आप में से ज्यादातर लोग तो शायद यह बात जानते भी नहीं होंगे कि आशीष नेहरा 2015 की वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं। आशीष नेहरा दिल्ली में जन्मे मध्यम वर्गीय परिवार के लड़के हैं। जिन्होंने भारतीय टीम के लिए लंबे समय तक अच्छा कंट्रीब्यूट दिया है। लेकिन इतनी शानदार प्लेयर को भी बीसीसीआई ने समय के साथ भारतीय टीम से ऐसा ड्रॉप किया कि उसके बाद उन्होंने कभी वापसी करने का सोचा ही नहीं, फिलहाल वह गुजरात टाइटंस के हेड कोच बने हुए हैं।
आशीष नेहरा (Ashish Nehra) की यदि क्रिकेट करियर की बात करें तो भारतीय टीम (Team India) के लिए खेल 17 टेस्ट मैचों में उन्होंने 44 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनके नाम दो बार 04 विकेट हाल भी है। वहीं आशीष नेहरा को भारत के लिए केवल 120 वनडे मैच खेलने का मौका मिला। जिनमें उन्होंने 157 विकेट लिए हैं। इन सब के साथ-साथ तेज गेंदबाज को भारतीय टीम के लिए 27 T20 मैच खेलने का मौका मिला। इस दौरान उन्होंने 34 विकेट अपने नाम किए हैं।