02.) वीरेंद्र सहवाग
भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) को ऐसा कोई भी क्रिकेट फैन नहीं है, जो जानता नहीं है। जब वे क्रीज पर बल्लेबाजी करते थे तो विरोधी टीम के गेंदबाज थर्राह उठाते थे। वीरेंद्र सहवाग ने अपने क्रिकेट करियर में कई बड़े मुकाम भी हासिल किए हैं। भारत के लिए टेस्ट के किसी इकलौती पारी में 300 रन बनाने वाले प्लेयर वीरेंद्र सहवाग ही थे। 2011 के वर्ल्ड कप में टीम इंडिया (Team India) को जीत दिलाने में भी उनका बड़ा रोल रहा है। लेकिन इन सबके बावजूद भी वीरेंद्र सहवाग को भारतीय टीम से ड्रॉप कर दिया गया।
हालांकि इस बात का उन्होंने कभी मलाल नहीं रखा भारतीय टीम के लिए खेले 104 टेस्ट मैचों में वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने 8586 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम 23 शतक भी हैं। इन सबके अलावा वीरेंद्र सहवाग ने 251 वनडे मैच खेले हैं। जिनमें उन्होंने 8273 रन बनाए हैं। उनके नाम वनडे में 15 शतक भी हैं, वहीं टीम इंडिया (Team India) के लिए वीरेंद्र सहवाग को 19 अंतर्राष्ट्रीय T20 मैच भी खेलने का मौका मिला है। इस दौरान उन्होंने 394 रन बनाए हैं, वह 2007 के T20 वर्ल्ड कप विजेता टीम का भी हिस्सा रहे थे।