01.) गौतम गंभीर
हमेशा अपनी बेबाक बयान बाजी के कारण सुर्खियों में रहने वाले गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का नाम इस लिस्ट से कैसे छूट सकता है। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में टीम इंडिया (Team India) के लिए बहुत बड़ा रोल अदा किया है। गौतम गंभीर वह खिलाड़ी हैं जिनके कारण भारत का 2011 विश्व कप फाइनल जितना संभव हो सका। उनकी 97 की पारी आज बेशक ज्यादातर लोग भूल चुके हैं। लेकिन जिन्होंने वह मैच लाइव देखा है, उन्हें यह अच्छी तरीके से याद होगा। मगर गौतम गंभीर को भी बीसीसीआई ने चुटकी बजाकर टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया। इसके बाद उन्होंने इसका मलाल भी रखा और कई बार इस पर बात भी कर चुके हैं।
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के क्रिकेट करियर की बात करें तो 58 टेस्ट मैचों में उन्होंने 4154 रन बनाए हैं, इस दौरान उनके नाम 9 शतक भी हैं। वहीं 147 वनडे मैचों में गौतम गंभीर ने 5238 रन बनाए हैं और 11 शतक जड़े हैं। इन सबके अलावा उन्हें 37 इंटरनेशनल T20 मैच खेलने का मौका मिला। जिसमें उन्होंने 932 रन बनाए। वह भी 2007 के T20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रहे और फाइनल मैच में उन्होंने भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाते हुए 75 रनों की पारी खेली। भारत ने वह मैच भी जीता था।
इसे भी पढ़ें:- WC Points Table: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका की हुई बल्ले-बल्ले, तो भारत के साथ इन 4 टीमों का हुआ बुरा हाल