Team India: वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली हार को भुलाकर भारतीय फैंस उम्मीद कर रहे थे कि रोहित एंड कंपनी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर अपनी पहली टेस्ट श्रृंखला जीतकर उनके दुःख को कम करेगी। मगर सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में हालत इसके विपरीत नजर आए। यहां भारतीय खिलाड़ियों की बल्लेबाजी देख किसी भी सच्चे क्रिकेट फैन के आँखों से आंसू आ जाएंगे।
पहली पारी में केएल राहुल ने टीम की लाज बचाई और शतकीय पारी खेल कर टीम को 245 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। मगर दूसरी पारी में 9 भारतीय बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। 4 बल्लेबाजों ने तो अपना खाता भी नहीं होगा। केवल विराट कोहली 76 रन बनाने में सफल रहे। मगर वे भी भारत (Team India) को शर्मनाक हार से नहीं बचा पाए और मेजबानों ने पारी और 32 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया।
इन खिलाड़ियों की होगी टीम इंडिया से छुट्टी
भारत (Team India) का ऐसा खराब प्रदर्शन देख अगले टेस्ट मैच से पहले टीम में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, प्रसिद्ध कृष्णा और रविचंद्रन अश्विन जैसे खिलाड़ियों को केप टाउन में खेले जाने वाले दूसरे मैच में मौका मिलना संभव नजर नहीं आ रहा है। उनके स्थान पर अन्य खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
श्रेयस अय्यर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 31 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में जब टीम (Team India) को उनकी सबसे ज्यादा जरुरत थी, तो वे 6 रन बनाकर आउट हो गए। गिल ने भी पहली पारी में 2 रन और दूसरी पारी में केवल 26 रन की पारी खेली। ऐसे में इन दोनों का अगले टेस्ट से बाहर होना तय नजर आ रहा है।
अश्विन और कृष्णा को भी किया जाएगा बाहर
प्रसिद्ध कृष्णा के लिए उनका डेब्यू मुकाबला कुछ ज्यादा अच्छा नहीं रहा। उन्होंने 20 ओवर गेंदबाजी की और 4.70 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए केवल 1 विकेट हासिल किया। वहीं, अश्विन गेंद और बल्ले दोनों से प्रदर्शन दिखाने में असफल रहे। उन्होंने पहली पारी में 8 और दूसरी पारी में 0 रन बनाए। वहीं, गेंदबाजी के दौरान उन्हें केवल 1 सफलता हासिल हुई।
इन चारों खिलाड़ी के स्थान पर साईं सुदर्शन, सरफ़राज़ खान, आवेश खान और रविंद्र जडेजा को अगले टेस्ट मैच में मौका दिया जा सकता है। ये चारों खिलाड़ियों इस समय दक्षिण अफ्रीका में मौजूद हैं। सुदर्शन, सरफराज और आवेश इंडिया ए (India A) का हिस्सा हैं, जबकि जड्डू मुख्य टीम इंडिया (Team India) के साथ ट्रेवल कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: अफ्रीका टेस्ट सीरीज खत्म होने से पहले चयनकर्ताओं का बड़ा फैसला, संजू सैमसन को बनाया टीम का नया कप्तान