These-4-Players-Of-Team-India-Will-Retire-Together-After-World-Cup-2023

भारत में आयोजित हुआ क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ यानी आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के अब तक 13 मैच खेले जा चुके हैं, वहीं आज ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच टूर्नामेंट का 14वां मैच होने वाला है। इन बीते 13 मैचों में टीम इंडिया (Team India) सर्वोच्च स्थान पर टिकी हुई है। टीम इंडिया (Team India) ने अपने तीन मैचों में तीनों जीत कर टूर्नामेंट में अंक तालिका में पहला स्थान प्राप्त किया है। टीम इंडिया (Team India) की इस सफलता के पीछे कप्तान रोहित शर्मा सहित अन्य सभी खिलाड़ियों को भी श्रेय जाता है।

जिन्होंने भारतीय टीम को अपने घर में आयोजित हुए टूर्नामेंट में पहले स्थान पर काबिज किया है। टीम इंडिया (Team India) के लिए इस बार लगभग सभी खिलाड़ी बेहतरीन फार्म में दिखाई दे रहे हैं और अपनी-अपनी पोजीशन के साथ टीम में उनकी जगह को भी बखूबी समझ रहे हैं। इसके साथ ही इसमें पूरी तरीके से कंट्रीब्यूट भी कर रहे हैं। लेकिन आप में से ज्यादातर लोग यह नहीं जानते होंगे की टीम इंडिया (Team India) के इन 15 खिलाड़ियों में से चार खिलाड़ियों का यह टूर्नामेंट आखिरी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट भी हो सकता है, जिसमें भारतीय टीम के कप्तान भी शामिल हैं।

01.) रोहित शर्मा

Rohit Sharma
Rohit Sharma

आपको बताते चलें कि टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस टूर्नामेंट में बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं, उन्होंने अब तक खेले 3 मैचों में कुल 217 रन बनाए हैं। जिनमें से अफगानिस्तान के खिलाफ उनका शानदार शतक और पाकिस्तान के खिलाफ उनकी 84 रनों की पारी भी शामिल हैं। वह टूर्नामेंट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक लग रहे हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में कई बड़े-बड़े कारनामें किए हैं।

वर्ल्ड कप क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज वे इसी टूर्नामेंट में बने हैं। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम इंडिया (Team India) के लिए पिछले दोनों मैचों में मैच जिताऊ पारियां खेली हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में इंटरनेशनल क्रिकेट के लिहाज से सबसे ज्यादा छक्के भी अपने नाम कर लिए हैं। लेकिन 36 साल से भी ज्यादा उम्र के रोहित शर्मा का यह आखिरी वनडे वर्ल्ड कप हो सकता है। उम्र के लिहाज से भी वह अब संन्यास के बेहद करीब पहुंच चुके हैं। ऐसे में उनका टूर्नामेंट जीतना काफी जरूरी भी रहता है।

"