भारत में इस साल के अंत में अक्टूबर और नवंबर महीने के अंतर्गत क्रिकेट के सबसे बड़े इवेंट यानि आईसीसी ओडीआई विश्व कप (ODI World Cup) का आयोजन होने जा रहा है। इस विश्व कप को लेकर पूरी दुनिया भर में चर्चा हो रही है और सभी टीमें इसको लेकर तैयारियों में भी लग चुकी है। इस बार 10 टीमें इसका हिस्से बनने जा रही है और सभी के लीग मैचों का शेड्यूल भी आ चुका है। लेकिन, इस आर्टिकल में हम कुछ खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं। ये वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने 2 अलग-अलग देशों के लिए ओडीआई विश्व कप (ODI World Cup) में हिस्सा लिया है:-
04.) केप्लर वैसल्स

आपको बताते चलें कि दो देशों की टीमों के साथ ओडीआई विश्व कप (ODI World Cup) में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में केप्लर वैसल्स (Kepler Wessels) का भी नाम हैं और यह बेहद ही पुराने जमाने के क्रिकेटर हैं। केप्लर वेसल्स (Kepler Wessels) पहले साल 1983 में इंग्लैंड में खेले गए वनडे विश्वकप (ODI World Cup) में खेलने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम में में शामिल थे। वहीं 1985 के बाद जब इस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलियाई टीम में स्थान नहीं मिली तो वह अपने स्वदेश वापस दक्षिण अफ्रीका चले गए और वहां वर्ष 1992 के विश्व कप में उन्होंने हिस्सा लिया। हालाँकि, उसमें साउथ अफ्रीका की टीम बारिश और टीवी ब्रॉडकास्टर के घटिया नियमों के कारण सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान के हाथों पराजित हुई।