03.) एंडरसन कमिंस

हमारी इस लिस्ट में अगला नाम एंडरसन कमिंस (Anderson Cummins) का आता है। यह भी उन्हीं खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं जिन्होंने 2 अलग-अलग देशों की टीमों से ओडीआई विश्व कप (ODI World Cup) में भाग लिया है। बता दें कि एंडरसन कमिंस (Anderson Cummins) का जन्म तो वेस्टइंडीज के पैकर्स वैली, क्राइस्ट चर्च, बारबाडोस में हुआ था। वहीं वे वर्ष 1992 में वेस्टइंडीज की ओर से एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप का हिस्सा बने थे। बाद में वर्ष 2007 में एंडरसन कमिंस ने अपने देश वेस्टइंडीज को छोड़कर कनाडा की ओर से भी विश्व कप में भाग लिया था।