02.) एड जॉयस

बतौर क्रिकेटर 2 देशों की ओर से ओडीआई विश्व कप (ODI World Cup) का हिस्सा बनने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में अगला नाम एड जॉयस (Ed Joyce) का आता है। आपको अवगत करवाते चलें कि एड जॉयस (Ed Joyce) का जन्म आयरलैंड में हुआ था। वह अपने वक्त के सबसे टैलेंटेड बल्लेबाजों में से एक थे। मगर आयरलैंड में क्रिकेट की अधिक सुविधा न होने के कारण से वह इंग्लैंड चले गए और उसके बाद उन्होंने वहां से वर्ष 2007 और साल 2011 में विश्व कप खेला। मगर साल 2015 में फिर से उन्होंने आयरलैंड का रूख किया और वहां से वर्ष 2015 का विश्व खेला।