These 4 Players Will Announce Their Retirement After Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) की शुरुआत हो चुकी है जहां देखा जाए तो इस टूर्नामेंट में कई सीनियर खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ी भी शानदार प्रदर्शन से तहलका मचाते नजर आएंगे.देखा जाए तो कई ऐसे खिलाड़ी मौजूद है जो अगर चैंपियंस ट्रॉफी में कमाल नहीं दिखा पाए तो उन्हें संन्यास का ऐलान करना पड़ सकता है.

Champions Trophy 2025: मुशफिकुर रहीम

Champions Trophy 2025

बांग्लादेश के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम अब 37 साल के हो चुके हैं जिन्होंने अभी तक अपनी टीम के लिए 272 वनडे मैच खेलने का काम किया है और इस दौरान उन्होंने 7793 रन बनाए हैं, लेकिन बढ़ती उम्र के कारण उन्हें टीम से अलग होना पड़ सकता है और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के बाद ऐसा संभव है कि वह संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

मोहम्मद नबी

Champions Trophy 2025

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मोहम्मद नबी जो की 40 साल के हो चुके हैं, इस बार का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) उनके लिए आखिरी आईसीसी इवेंट माना जा रहा है जो इसके बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का मन पहले ही बना चुके हैं. उनके पास 170 वनडे मैचो का अनुभव है जिसका वह चैंपियंस ट्रॉफी में इस्तेमाल करते नजर आएंगे.

म्ह्म्दुल्लाह

Champions Trophy 2025

बांग्लादेश के अनुभवी हरफान मौला महमदुल्ला जिन्होंने अपनी टीम के लिए 2007 में डेब्यू करने के साथ 232 वनडे मैच खेले है जिन्होंने टी-20 फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद वनडे फॉर्मेट पर पूरी तरह अपना फोकस रखने की बात कही थी लेकिन अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में वह पूरी तरह से फ्लॉप रहते हैं तो फिर इनके पास इस फॉर्मेट से भी सन्यास करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं होगा.

स्टीव स्मिथ

Champions Trophy 2025

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करने वाले स्टिव स्मिथ जो की 35 साल के हो चुके हैं, वह 14 सालों से लगातार तीनों प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं. यही वजह है कि युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं मिल पा रही हैं.

लेकिन अगर इस बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में स्मिथ अपने प्रदर्शन से अपने आप को साबित नहीं कर पाते हैं तो फिर उन्हें हर हाल में संन्यास का ऐलान करना पड़ सकता है.

read Also: वेटलिफ्टिंग करते हुए 17 साल की नेशनल चैंपियन की हुई मौत, 270 किलो के भार से टूटी गर्दन