World Cup
These 5 batsmen have scored the most runs in the World Cup

वनडे विश्वकप 2023 (ODI World Cup 2023) के लिए शेड्यूल का ऐलान बीसीसीआई और आईसीसी के द्वारा कर दिया गया है। 5 अक्टूबर 2023 से क्रिकेट के इस महाकुंभ का आगाज होने जा रहा है। इस मौके पर हम आपको इस टूर्नामेंट के लंबे इतिहास में भी ले चलते हैं और बताते हैं कि वर्ल्ड कप (ODI World Cup) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज कौन हैं? लेकिन, उससे पहले आपको जानकारी देते चलें कि इस लिस्ट में भारतीय टीम (Team India) का केवल एक ही खिलाड़ी मौजूद हैं, जिसने तमाम विदेशी दिग्गज क्रिकेटरों को पछाड़ कर ये मुकाम हासिल किया है।

05.) एबी डिविलियर्स

Ab De Villiers
Ab De Villiers

साउथ अफ्रीका के क्रिकेट इतिहास के अबतक के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (Ab De Villiers) को पूरी दुनिया 360 डिग्री के नाम से जानती है और जब वे क्रीज पर खड़े होते थे, तब विरोधी टीम के गेंदबाजों के पैर भी कांपने लगते थे। उन्होंने अपने छोटे से क्रिकेट करियर में बहुत नाम और रुतबा कमाया है, हालाँकि उन्होंने अभी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है।

ओडीआई विश्व कप (ODI World Cup) में भी उनका प्रदर्शन उतना ही लाजवाब रहा है जितना उनका अन्य तमाम फॉर्मेट में रहा था। अपने क्रिकेट करियर के दौरान एबी डिविलियर्स (Ab De Villiers) ने केवल तीन विश्व कप में हिस्सा लिया, जिसमें 2007, 2011 और 2015 शामिल हैं। इनमें उन्होंने कुल 23 मैचों खेले, मगर उन्होंने इतने कम मैचों में भी 4 शतक के साथ 1207 रन बनाकर एक रिकॉर्ड स्थापित किया।

04.) ब्रायन लारा

Brian Lara
Brian Lara

वेस्टइंडीज क्रिकेट इतिहास के सबसे दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा (Brian Lara) भी इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स से ऊपर हैं, इससे आप उनकी क्रिकेट सेंस और प्रदर्शन का अंदाजा लगा सकते हैं। हालाँकि, उन्होंने अपनी पहचान टेस्ट क्रिकेट से बनाई थी। मगर इसके बावजूद भी ओडीआई विश्व कप (ODI World Cup) में भी उनके नाम कई बड़े रिकॉर्ड हैं। उन्होंने विश्व कप के अपने 34 मैचों में 1225 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक भी शामिल हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर भी 116 रन रहा है।

03.) कुमार संगकारा

Kumar Sangakkara
Kumar Sangakkara

श्रीलंका की टीम के धरधुरंधर विकेट किपर बल्लेबाज और पूर्व कप्तान कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) के नाम भी कई अंतर्राष्ट्रीय रिकॉर्ड दर्ज हैं। उनमें से ही एक हैं ओडीआई विश्व कप (ODI World Cup) उनके द्वारा ठोके गए 1532 रन। उन्होंने यह कारनामा 4 विश्व कप में बल्लेबाजी करके अपने नाम किया है। वहीं इस दौरान कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) 37 मैच खेले और 5 शतक भी जड़े हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 124 रन रहा और उन्होंने अपनी कप्तानी में 2011 के विश्व कप फाइनल में भी टीम को पहुंचाया था।

02.) रिकी पोंटिंग

Ricky Ponting
Ricky Ponting

ऑस्ट्रेलिया के अब तक के सबसे सफल कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) अपने आप में एक इतिहास है, उन्होंने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को 2 बार विश्व कप का खिताब भी जीताया है। जिसमें 2003 और 2007 शामिल हैं। इसके अलावा ओडीआई विश्व कप (ODI World Cup) में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में वे दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 5 विश्व कप में भाग लिया और इस दौरान 46 मैचों में 1743 रन बनाए हैं और वर्ल्ड कप में उनके नाम 5 शतक भी हैं, जो रिकी की महानता को सिद्ध करते हैं।

01.) सचिन तेंदुलकर

Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar

मास्टर ब्लास्टर और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को रिकॉर्ड का बादशाह माना जाता है, ऐसा कोई क्रिकेट रिकॉर्ड नहीं है जिसमें सचिन तेंदुलकर का नाम नहीं है। इसी तरह ओडीआई विश्व कप (ODI World Cup) में रन बनाने के मामले में वे पहले नंबर पर अभी भी मौजूद हैं। उन्होंने रिकी पोंटिंग से भी कम विश्व कप के मैच खेले हैं, 45 मैचों में सचिन तेंदुलकर ने 2278 ठोके हैं। इस दौरान उनके नाम 6 शतक भी हैं और 15 मैचों में उन्होंने 50 से लेकर 100 के बीच में रन बनाए हैं।

 

इसे भी पढ़ें:-

BCCI ने इन 5 खिलाड़ियों के साथ की नाइंसाफी, एशियन गेम्स में भी किया पूरी तरह से नज़रअंदाज 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ चुनी गई 15 सदस्यीय टी20 टीम, शुभमन गिल कप्तान, केएल-पंत की वापसी