अजंता मेंडिस

एशिया कप (Asia Cup) में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने गेंदबाज़ अजंता मेंडिस भी श्रीलंकाई है। अजंता मेंडिस ने एशिया कप में खेले गए मात्र 8 मुकाबलों में ही 26 विकेट हासिल किये है। अजंता मेंडिस का एशिया कप में प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। एशिया कप में उनकी गेंदबाज़ी औसत 10.42 की है,जबकि उनका इकॉनमी रेट 3.98 की है। इस दौरान मेंडिस ने 2 बार एक पारी में 5 विकेट लेने में सफल हुए है,जबकि 2 बार ही एक पारी में 4 विकेट चटकाए है। 13 रन देकर 6 विकेट लेना एशिया कप में अजंता मेंडिस का बेस्ट परफॉरमेंस है। अजंता मेंडिस की जादुई स्पिन के आगे खेल पाना किसी भी भी बल्लेबाज़ के लिए आसान नहीं होता था। मेंडिस बहुत जल्द ही किसी भी बल्लेबाज़ को अपने स्पिन के चंगुल में फंसकर उनका विकेट चटका देते थे।