IPL 2024 : आईपीएल 2024 में लगभग आधे मुकाबले खेले जा चुके है। इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 7 मैचों में 6 जीत के साथ अंक तालिका में नंबर एक स्थान पर बनी हुई है। वहीं फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम केवल 2 अंक प्राप्त कर सकी है। जिसके कारण प्वाइंट्स टेबल में दसवें स्थान पर बनी हुई है। आईपीएल 2024 (IPL 2024) के दौरान अलग – अलग टीमों की अगुवाई कर रहे कई भारतीय कप्तानों पर आईपीएल में बैन होने का खतरा मंडरा रहा है।
IPL 2024 में इन कप्तानों पर लग चुका है जुर्माना
आईपीएल 2024 (IPL 2024) में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मैच में हार्दिक की अगुवाई वाली मुंबई की टीम ने 9 रन से मैच जीत लिया। इस दौरान मुंबई की टीम की ओवर गति धीमी होने के कारण कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगा है। अगर दूसरी बार धीमी ओवर गति से गेंदबाजी करती है तो टीम के कप्तान पर 24 लाख और प्लेइंग 11 में शामिल खिलाड़ियों पर 6 लाख अथवा मैच फीस का 25 फीसदी इनमे से जो कम हो जुर्माना लगाया जा सकता है।
जबकि तीसरी बार गलती करने पर टीम के कप्तान को एक मैच के लिए बैन किया जा सकता है। इस दौरान हार्दिक पांड्या से पहले अन्य फ्रेंचाइजियों के भारतीय कप्तान है जिन पर धीमी ओवर गति की वजह से जुर्माना लग चुका है।
यह भी पढ़ें ; T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय स्क्वाड हुआ फाइनल! रिंकू-तिलक और ईशान का कटा पत्ता, चहल-दुबे की चमकी किस्मत
इन 5 कप्तानों पर मंडरा रहा बैन होने का खतरा
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या से पहले दिल्ली कैपिटल की कप्तानी कर रहे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पर भी जुर्माना लग चुका है। इनके अतिरिक्त राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) और गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) पर भी बीसीसीआई ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) में स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया है। इनमे ऋषभ पंत पर दो बार दोषी पाए गए है अगर एक बार और दिल्ली कैपिटल की टीम धीमी ओवर गति के साथ गेंदबाजी करती हुई पाई जाती है तो उन्हें एक मैच से बैन होना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें ; जब राजकुमार ने सरेआम सलमान खान की निकाल दी थी सारी हेकड़ी, बोले – ‘अपने बाप से पूछना कौन हूं मैं..’