Cricketers: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों सफलता के रथ पर सवार नजर आ रही है। कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने कम समय में ही अपनी प्रतिभा का नजारा शानदार तरीके से दिखाया है। आपको बता दे कि सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि कई दूसरे देशों में भी भारतीय मूल के खिलाड़ी खेलते नजर आ चुके हैं। आइए आपको मिलते हैं उन खिलाड़ियों से जो मूल रूप से भारतीय हैं। लेकिन वह विदेशी टीमों के लिए खेल कर अपना नाम बन चुके हैं।
1. हाशिम अमला
दक्षिण अफ्रीका की टीम के पूर्व बल्लेबाज और कप्तान हाशिम अमला मूल रूप से भारतीय हैं। आपको बता दें कि वह गुजरात के सूरत के रहने वाले थे। लेकिन उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की तरफ से क्रिकेट खेला है। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से हाशिम अमला (Hashim Amla) ने 129 टेस्ट और 141 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं। 44 t20 मुकाबले में भी वह दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।