These-5-Cricketers-Of-Team-India-Have-Their-Own-Private-Jet

4. कपिल देव

क्रिकेट
Kapil Dev

टीम इंडिया (Team India) को पहली बार 1983 में विश्व विजेता बनने वाले कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) का नाम महान ऑलराउंडर में गिना जाता है। कपिल देव की अगुवाई में ही टीम इंडिया ने 1983 का वर्ल्ड कप जीता था,जिसके बाद इंडिया मे क्रिकेट के प्रति लोगों का ध्यान आकर्षित हुआ था। कपिल देव भी टीम इंडिया के उन्ही खिलाड़ियों के लिस्ट में शामिल है। जिनके पास खुदका प्राइवेट जेट है,कपिल देव (Kapil Dev) अपने समय के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर मे से एक थे। इन्हे बीसीसीआई से अच्छी खासी सैलरी भी मिलती थी और आज के समय में भी कमेट्री आदि माध्यम से कपिल देव अच्छी कमाई करते है।