These 5 Father Son Duo Have Played Cricket For Team India
These 5 father son duo have played cricket for Team India

Team India: भारत के लिए आजतक सैकड़ों लोगों ने इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है। केवल वनडे में ही 255 लोग भारत का प्रतिनिधत्व कर चुके हैं। इसके अलावा 310 खिलाड़ी टेस्ट और 110 खिलाड़ी टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर चुके हैं। हालांकि, इनमें से कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे, जिन्होंने अपने पिता की राह पर चलते हुए क्रिकेट को अपना करियर चुना। हालांकि, इनमें से भी केवल कुछ ही खिलाड़ी सफल हो सके, जबकि कुछ गुमनामी के अंधेर में खो गए। बहरहाल आज हम आपको पिता पुत्र की ऐसी 5 जोड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने टीम इंडिया (Team India ) के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है।

सुनील गावस्कर और रोहन गावस्कर

Sunil Gavaskar
Sunil Gavaskar

सुनील गावस्कर भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक हैं। वे टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज थे। उन्होंने अपने करियर में कुल 125 टेस्ट मैच खेले, जिनमें उन्होंने 34 शतकों की मदद से 10122 रन बनाए। सुनील गावस्कर की राह पर चलते हुए उनके बेटे रोहन गावस्कर ने भी प्रोफेशनल क्रिकेटर बनने का फैसला किया। हालांकि, उनका करियर परवान नहीं चढ़ सका। उन्होंने भारत (Team India ) के लिए केवल 11 एकदिसवीय मैच खेले, जिनमें उनके बल्ले से एक अर्धशतक की मदद से केवल 151 रन निकले।

रोजर बिन्नी और स्टुअर्ट बिन्नी

Stuart Binny
Stuart Binny

बीसीसीआई के वर्तमान अध्यक्ष रोजर बिन्नी 1983 में वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा था। इसके अलावा उनका करियर भी काफी शानदार रहा। उन्होंने भारत के लिए 72 एकदिसवीय और 27 टेस्ट मैच खेले, जिनमें उन्होंने 1400 से अधिक रन बनाने क साथ – साथ कुल 120 विकेट भी झटके। रोहन गावस्कर की तरह स्टुअर्ट बिन्नी भी अपने पिता की तरह अधिक सफलता हासिल नहीं कर सके। उन्होंने टीम इंडिया (Team India ) के लिए 6 टेस्ट, 14 वनडे और 33 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 400 रन बनाने के साथ कुल 24 विकेट झटके।

यह भी पढ़ें: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए फ्लॉप साबित हुए ये पांच खिलाड़ी, फ्रेंचाइजी से ठग लिए करोड़ों रुपए

विजय मांजरेकर और संजय मांजरेकर

Sanjay Manjrekar
Sanjay Manjrekar

विजय मांजरेकर ने भारत (Team India ) के 55 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 3208 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक निकले। विजय के बेटे संजय मांजरेकर उनसे भी एक कदम आगे निकले। उन्होंने भारत का लिए 37 टेस्ट और 72 एकदिसवीय मैचों प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने वनडे मैचों में 2043 रन और टेस्ट क्रिकेट में 1994 रन बनाए। संजय ने रेड बॉल क्रिकेट में 4 शतक और ओडीआई में एक शतक जड़ा। इसके अलावा वे वर्तमान समय में कॉमेंटेटर की भी भूमिका निभा रहे हैं।

लाला अमरनाथ और मोहिंदर अमरनाथ

Mohinder Amarnath
Mohinder Amarnath

लाला अमरनाथ और उनके बेटे मोहिंदर अमरनाथ ने भी टीम इंडिया (Team India ) के लिए क्रिकेट खेला है। लाला ने भारत का 24 टेस्ट मैचों में प्रतिनिधत्व करते हुए 800 से अधिक बनाए। साथ ही उनके नाम 45 विकेट भी दर्ज हैं। वहीं, मोहिंदर अमरनाथ का करियर अपने पिता से भी बेहतर रहा। उन्होंने भारत को 1983 का वर्ल्ड कप जीतने में भी अहम भूमिका निभाई। मोहिंदर ने भारत के लिए 69 टेस्ट और 85 वनडे मैच खेले। इनमें उन्होंने क्रमशः 4378 और 1924 रन बनाए। इतना ही नहीं उनके नाम दोनों प्रारूपों में मिलाकर 78 विकेट भी दर्ज हैं।

योगराज सिंह और युवराज सिंह

Yuvraj Singh
Yuvraj Singh

योगराज सिंह का इंटरनेशनल करियर ज्यादा अच्छा नहीं रहा। उन्होंने टीम इंडिया (Team India ) के लिए केवल एक और 6 वनडे मैच खेले। इनमें उन्होंने 5 विकेट हासिल किए। मगर उनके बेटे युवराज सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट में खूब नाम कमाया। उन्होंने भारत को 2007 टी20 वर्ल्ड कप और फिर 2011 का वर्ल्ड कप जीताने में बड़ी भूमिका निभाई। इसके अलावा उन्होंने एक ओवर में 6 छक्के जड़ने का भी कारनामा किया। युवी को भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक माना जाता है।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया पर बोझ बन गया हैं ये खिलाड़ी, लेकिन चाहकर भी प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं कर सकते रोहित शर्मा

"