These 5 Pakistani Stars Can Become Game Changers In Asia Cup
These 5 Pakistani stars can become game changers in Asia Cup

Pakistan: एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मुकाबले का रोमांच चरम पर होगा, और हर किसी की निगाहें होंगी उन खिलाड़ियों पर जो मैच का पासा पलट सकते हैं। पाकिस्तान और भारत दोनों ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है, और इस बार दोनों स्क्वाड में कई बड़े चहरे नहीं होंगे। मगर इसके बावजूद दोनों ही पक्ष काफी मजबूत और दमदार नजर आ रहे हैं। फिर भी भारतीय टीम का पलड़ा भारी माना जा रहा है। हालांकि, पाकिस्तान में भी कुछ ऐसे नाम शामिल हैं जो अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी और घातक गेंदबाज़ी से टीम इंडिया की नींद उड़ा सकते हैं।

हमारे इस खास आर्टिकल में हम आपको पाकिस्तान (Pakistan) के उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जो आगामी एशिया कप में गेमचेंजर साबित हो सकते हैं:

Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team

1. शाहीन शाह अफरीदी

भारतीय फैंस आज भी 2021 टी20 वर्ल्ड कप की वो शाम नहीं भूले होंगे जब शाहीन ने रोहित और राहुल को शुरुआती ओवरों में पवेलियन भेजकर पूरे मुकाबले की दिशा बदल दी थी। बाएं हाथ का ये तेज़ गेंदबाज़ नई गेंद से स्विंग और पेस का खतरनाक कॉम्बिनेशन पेश करता है। एशिया कप में शाहीन की मौजूदगी भारत के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी।

2. फखर जमान

फखर जमान का नाम आते ही 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी याद आ जाती है, जहां उन्होंने फाइनल में भारत के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था। फखर बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं और अगर वो सेट हो गए तो रनगति को रोकना बेहद मुश्किल हो जाता है। एशिया कप में फखर एक बार फिर भारत के खिलाफ बड़ी पारी खेलने का माद्दा रखते हैं।

क्रिकेट से जुड़ी अन्य खबरें यहाँ पढ़ें

3. हारिस रऊफ

हारिस रऊफ पाकिस्तान (Pakistan) की तेज़ गेंदबाज़ी यूनिट का सबसे आक्रमक चेहरा हैं। भारत के खिलाफ वे पिछले कुछ मुकाबलों में कारगर साबित नहीं हुए हैं। मगर डेथ ओवर्स में उनका पेस और यॉर्कर भारत के फिनिशर्स के लिए मुसीबत बन सकता है। उनकी सबसे बड़ी खूबी है लगातार 145+ की स्पीड और विकेट लेने की भूख। एशिया कप जैसे हाई-प्रेशर टूर्नामेंट में रऊफ बड़ा रोल निभा सकते हैं।

4. मोहम्मद हारिस

टी20 क्रिकेट में एक ऐसा बल्लेबाज़ जिसकी स्ट्राइक रेट 150 से ऊपर हो, वो किसी भी टीम के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकता है। मोहम्मद हारिस वही खिलाड़ी हैं जो टॉप ऑर्डर से लेकर फिनिशर की भूमिका तक निभा सकते हैं। उनकी बैटिंग शैली बेहद आक्रामक है और वह कम गेंदों में मैच का रुख बदलने की ताकत रखते हैं।

5. अबरार अहमद

भारत के खिलाफ स्पिन हमेशा से कारगर हथियार रहा है और अबरार अहमद पाकिस्तान (Pakistan) के उसी हथियार को धार देने वाले खिलाड़ी हैं। लेग-ब्रेक, गुगली, कैरम बॉल उनके पास हर तरह की गेंद है और उनका एक्शन भी बल्लेबाज़ों के लिए कठिनाई पैदा करता है। स्पिन-अनुकूल पिचों पर अबरार भारत के बल्लेबाज़ों को खूब परेशान कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: एशिया कप के लिए ओमान ने किया अपनी टीम का ऐलान, 36 साल के भारतीय खिलाड़ी को बनाया अपना कप्तान

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...