These 5 Players Became Hits As Soon As They Joined New Teams In Ipl 2025
These 5 players became hits as soon as they joined new teams in IPL 2025

IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) शुरुआत होने के साथ ही काफी ज्यादा रोमांचक हो चुका है, जिसका एक सबसे बड़ा कारण कई टीमों से अदला बदली हुए खिलाड़ी है जो अब पुरानी टीम को छोड़कर नई टीम में शामिल होने के बाद तबाही मशीन बन चुके हैं और जमकर कहर बरसा रहे हैं. इन्होंने अपनी पुरानी टीम के खिलाफ भी तहलका मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

IPL 2025: फिल साल्ट

Ipl 2025

इस सीजन (IPL 2025) से पहले इस खिलाड़ी ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेला था जिन्होंने 12 मैंचो में 435 रन बनाए थे लेकिन आरसीबी में शामिल होने के बाद इस खिलाड़ी का बल्ला कहर बरसा रहा है जिन्होंने पिछले दो मैंचो में 56 और 32 रन की तूफानी पारी खेली और इन दोनों ही मैच में आरसीबी को जीत हासिल हुई. इस सीजन नीलामी में इस खिलाड़ी को 1.50 करोड रुपए में खरीदा गया.

श्रेयस अय्यर

Ipl 2025

पिछले सीजन अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स को खिताब जीताने के बाद भी जब टीम ने श्रेयस अय्यर को रिटेन नहीं किया तो पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ की मोटी रकम में आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए इन्हें शामिल किया. इसके बाद इस खिलाड़ी ने इस टीम के लिए दो मैच में 97 और 52 रन बनाकर तहलका मचाना शुरू कर दिया है जिन्होंने केकेआर को मुंहतोड़ जवाब दिया.

नूर अहमद

Ipl 2025

आईपीएल के पिछले सीजन मे ये खिलाड़ी गुजरात टाइटंस का हिस्सा रहे थे जहां टीम द्वारा रिलीज किए जाने के बाद 10 करोड रुपए की मोटी रकम में चेन्नई सुपर किंग ने शामिल किया जहां अभी तक इस खिलाड़ी ने तीन मैंचो में 9 विकेट लेने का काम किया है जो इस नई टीम (IPL 2025) में आकर और भी ज्यादा घातक हो चुके हैं.

मिशेल मार्श

पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल का हिस्सा रहे मिशेल मार्श को केवल चार मैच खेलने का मौका मिला था जहां फ्रेंचाइजी द्वारा रिलीज किए जाने के बाद 3.40 करोड रुपए में लखनऊ सुपरजाइंट्स (IPL 2025) ने इन्हें खरीदा. टीम में आते ही अभी तक इस खिलाड़ी ने तीन मैचो में 124 रन बनाने का काम किया है जो 182 के स्ट्राइक रेट से तहलका मचा रहे है.

मिचेल स्टार्क

पिछले सीजन कोलकाता राइट राइडर्स (IPL 2025)  को चैंपियन बनाने में ऑस्ट्रेलिया के इस धुरंधर गेंदबाज अहम भूमिका निभाई थी. इसके बावजूद भी इन्हें रिलीज कर दिया गया जिन्होंने 14 मैच खेलते हुए 17 विकेट निकाले थे. इस बार नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने स्टार्क को 11.75 करोड रुपए में जोड़ा है जो दो मैचो में 8 विकेट ले चुके हैं.

Read Also: रोहित और विराट नहीं, इरफान पठान ने इन 2 खिलाड़ियों को बताया IPL का सबसे घातक बल्लेबाज