क्रिकेट के मामले में दुनिया की नंबर एक टीम इस समय भारत की टीम है। टीम इंडिया (Team India) विश्व स्तर पर हर मामले में किसी भी टीम को टक्कर देने की ताकत रखती है। इसका पूरा क्रेडिट भारतीय टीम के तमाम दिग्गज खिलाड़ियों को जाता है। जिन्होंने इस टीम इंडिया (Team India) को इतने बड़े मुकाम तक पहुंचा है। लेकिन कभी-कभी इन सभी क्रिकेटरों के लिए अपने जीवन का सबसे कठिन समय आता है, जब वह टीम इंडिया (Team India) को छोड़ अपने संन्यास का ऐलान करते हैं।
जी हां आज के समय में जहां भारतीय टीम ऊंचाइयों की नई-नई बुलंदियां छू रही है। वहीं भारत को यहां तक पहुंचने वाले कई खिलाड़ी इस समय संन्यास के करीब पहुंच चुके हैं और उन्हें पिछले लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) में मौका भी नहीं मिल रहा है। शायद इसी कारण से वह खिलाड़ी जल्द ही अपने संन्यास का ऐलान भी कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम उन्हीं में से पांच खिलाड़ियों के बारे में आपको बताने वाले हैं:-
05.) ऋद्धिमान साहा

भारतीय टीम के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) किसी परिचय के मोहताज नहीं है। उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में अपने क्रिकेट का जौहर दिखाया है। वह आज भी आईपीएल में चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस के साथ खेलते हैं और भारतीय टीम के वर्तमान सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ मिलकर बतौर सलामी बल्लेबाज विरोधी टीमों की हजामत भी करते हैं।
लेकिन फॉर्म होने के बावजूद भी उन्हें टीम इंडिया (Team India) में मौका नहीं मिलता। जिसके कारण वह जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। उनके क्रिकेट करियर की बात करें तो 40 टेस्ट मुकाबले में उन्होंने 1353 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक और 6 अर्ध शतक निकले हैं। बतौर विकेटकीपर उन्होंने 92 कैच और 12 स्टंप आउट भी किए हैं। वहीं 9 वनडे मैचों में उनके नाम केवल 41 रन है, जिसके कारण उन्हें टीम से ड्रॉप किया गया है।