These-5-Players-Of-Team-India-Could-Never-Play-Any-Odi-World-Cup-Match

04.) इरफान पठान

Irfan Pathan
Irfan Pathan

भारतीय टीम (Team India) के स्टार ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) से तो आज की तारीख में सभी परिचित हैं ही, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इरफान पठान भी उन्हीं दिग्गजों में से हैं जिन्होंने अभी तक एक भी वनडे विश्व का मैच नहीं खेला है। हालाँकि, उन्हें 2007 के विश्व कप के स्क्वाड में शामिल जरूर किया गया था। लेकिन, उन्हें मैच खेलने का कोई चांस नहीं मिला। वहीं भारत भी उस टूर्नामेंट के लीग मैचों में ही बाहर हो गई थी और टीम ने विश्व कप में ही मात्र 3 मैच खेले थे। इरफान पठान (Irfan Pathan) ने अपने दमदार प्रदर्शन से 2007 में भारत को टी20 विश्व कप का विजेता भी बनाया था।