Team India : टीम इंडिया की आगामी टेस्ट शृंखला 16 अक्टूबर से न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली जानी है, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम बेंगलुरू में होने वाले इस मैच के लिए तैयारियों में जुटी हुई है। इस दौरान फैंस के बीच टीम इंडिया के उन 5 खिलाड़ियों को लेकर बड़ी तेजी से चर्चा हो रही है जो बहुत जल्द सन्यास की घोषणा कर सकते है। फैंस यह संभावना व्यक्त कर रहे है की टीम इंडिया (Team India) के 5 दिग्गज खिलाड़ी दिवाली से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अलविदा कह सकते है।
1.भुवनेश्वर कुमार
टीम इंडिया (Team India) के स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को भारतीय टीम के चयनकर्ता लंबे समय से नजरंदाज कर रहे है। अंतिम बार उन्होंने नवंबर 2022 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था। अब उनको लेकर यह संभावना व्यक्त की जा रही है की दिवाली से पहले सन्यास की घोषणा कर सकते है।