Asian Games 2023: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने काफी समय पहले ही सितंबर महीने में होने वाले 19वें एशियन गेम्स के लिए भारत की 15 सदस्यीय पुरुष क्रिकेट टीम के नाम का एलान कर दिया था। आईपीएल 2023 में जबरदस्त प्रदर्शन दिखाने वाले युवा खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट की जीतने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा के अलावा रिंकू सिंह भी टीम का हिस्सा हैं। वहीं, टीम की कमान युवा बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ के हाथों में है।
एशियन गेम्स में क्रिकेट के मुकाबले 28 सितंबर से 8 अक्टूबर तक टी20 प्रारूप में खेले जाएंगे। क्रिकेट को तीसरी बार एशियन गेम्स का हिस्सा बनाया गया है। इससे पहले साल 2010 और 2014 के एशियन गेम्स में क्रिकेट को शामिल किया गया था। आज हमारे इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि किन खिलाड़ियों के ऊपर भारत को गोल्डन मेडल जिताने का दारोमदार रहने वाला है – ।
1. रुतुराज गायकवाड़ –

रुतुराज गायकवाड़ को कप्तानी के अलावा अपने बल्ले से भी कमाल दिखाना होगा। हाल ही में खत्म हुई आयरलैंड सीरीज में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा। खेले गए दोनों मुकाबलों में उन्होंने 19* और 58 रन की पारी खेली। 26 साल के रुतुराज गायकवाड़ आईपीएल में एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं। हालिया सीजन में तो उनके बल्ले से जमकर रन निकले थे। उन्होंने 16 मुकाबलों में 42.14 की औसत और 147.50 के स्ट्राइक रेट से 590 रन बनाए। ऐसे में फैंस और टीम मैनेजमेंट को उम्मीद होगी कि गायकवाड़ एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में भी कुछ बेहतरीन पारियां खेले ।