These 5 Players Will Never Get A Chance In Team India
these 5 players will never get a chance in team india

01.) क्रुणाल पांड्या

टीम इंडिया में इन 5 खिलाड़ियों की कभी नहीं होगी वापसी, Bcci ने दिखा दिया बाहर का रास्ता 

भारतीय टीम (Team India) का एक ओर खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya), जो आईपीएल में भले ही बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन भारतीय टीम से ये बहुत समय से ही बाहर चल रहे हैं। उनके छोटे भाई हार्दिक पांड्या ने अपने प्रदर्शन मे निरन्तरता रखने के चलते आज वो टीम इंडिया के कप्तान तक के पद को प्राप्त कर चुके हैं। लेकिन, बहुत ही लेट टीम मे आने के बाद काफी जल्दी भारतीय टीम से बाहर चले गए।

वर्ष 2018 में टीम मे आने के बाद क्रुणाल पांड्या साल 2021 से टीम से बाहर चल रहे है। अंतिम बार इन्होंने श्रीलंका के विरुद्ध टीम इंडिया के लिए अंतिम मैच खेला था। ऐसे में क्रुणाल पांड्या अब भारतीय टीम से संन्यास का ऐलान कर के आईपीएल जैसे टूर्नामेंट पर अधिक ध्यान देना चाहिए। इन्होंने अब तक भारतीय टीम के लिए 5 वनडे मैच और 19 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें वनडे मे 5.86 की अच्छी इकॉनमी से 2 विकेट लिए वहीं टी20 फॉर्मेट में भी 8.10 इकॉनमी से 15 विकेट लिए है।

 

इसे भी पढ़ें:- टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह की जगह लेने जा रहे हैं ये 2 खूंखार तेज गेंदबाज, टेस्ट खेलने जाएंगे वेस्टइंडीज

हार्दिक, रहाणे, गिल और अय्यर का टूटेगा सपना, अपने राज्य के इस खिलाड़ी को बनाएंगे जय शाह तीनों फॉर्मेट का कप्तान