These-8-Cricketers-Became-Big-Players-Even-After-Physical-Disorders

Cricketer : क्रिकेट ऐसा खेल है जहां पर तमाम तरह के प्रतिभावान खिलाड़ी देखने को मिले है। ऐसे में कई ऐसे क्रिकेटर  भी देखने को मिले,जिन्होंने अपने शरीरिक विकारों को भूलकर क्रिकेट की दुनियां मे कदम रखा और अपने प्रतिभा के दम पर क्रिकेट की दुनियां मे छा गए। क्रिकेट की दुनियां मे ऐसा कोई एक मामला नही देखने को मिल है,बल्कि कई क्रिकेटर ऐसे हूएं जिन्होंने अपने राह मे अपने शारीरिक विकारों को नही आने दिया है। आइए जानते है उन खिलाड़ियों के बारें जिन्होंने अपने शारीरिक समस्याओं को हराते हुए अपने देश के लिए क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दिए।

1. युवराज सिंह

Yuvraj Singh
Yuvraj Singh

इस लिस्ट मे सबसे पहला नाम युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का आता है। टीम इंडिया के महान ऑलराउंडरों मे से एक युवराज सिंह को 2011 वर्ल्ड कप से पहले कैंसर जैसे रोग का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने 2011 का वर्ल्ड कप खेला और टीम इंडिया को विश्व विजेता बनाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। युवराज सिंह 2011 वर्ल्ड कप के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी रहे थे। वह 2011 के पूरे वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया के लिए संकटमोचक साबित हुए। जब भी टीम इंडिया मुश्किल मे दिखाई दे रही थी उस दौरान युवराज सिंह (Yuvraj Singh) अपने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखा कर टीम इंडिया को संकट से उबार देते थे। कैंसर होने के बाद भी देश सेवा की ऐसी भावना युवराज सिंह को महान बनाती है। युवराज सिंह के इस जज्बे को क्रिकेट फैंस आज भी सलाम करते है।

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...